अयोध्या नगरी में श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर की ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर
अलीगढ़ भी अपने आराध्य प्रभु राम की भक्ति में सराबोर है और इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने
अयोध्या नगरी में श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर की ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अलीगढ़ भी अपने आराध्य प्रभु राम की भक्ति में सराबोर है और इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर उत्सव समिति के तत्वावधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन इस अद्भुत आनंदमयी अवसर के साक्षी के रूप में अलीगढ़ महानगर में सोमवार, 22 जनवरी, 2024 पूर्वाह्न 11 बजे से श्री रामलीला भवन अचलतलब अलीगढ़ से किया जा रहा है
इस दिन अलीगढ़ महानगर में भक्ति – उमंग व उत्साह की त्रिवेणी बहेगी। श्री राम जन्मभूमि मंदिर उत्सव समिति के मुख्य संयोजक महानगर के विख्यात चिकित्सक डा० ऋषभदेव शर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इस शोभायात्रा को आध्यात्मिक व भक्तिमय बनाने हुए महानगर के एक दर्जन से अधिक संकीर्तन मंडल भाग ले रहे हैं, साथ ही दो दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों भी इसमें सहभगिता कर हैं। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार लगभग 160 से अधिक ई रिक्शों से महानगर के दलित बस्तियों व अन्य क्षेत्रों से महिओं की भागेदारी का समाचार है।उन्होंने कहा कि यह शोभायात्रा महानगर के अचल तालाब स्थित श्री रामलीला भवन से होगा तथा यह मदारगेट पड़ाव दुवे रामघाट रोड समद रोड होते हुए श्री टीकाराम मंदिर, सेंटर प्वाइंट पर पहुंचेगी, जहां आनंद उत्सव मनाया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर श्री रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान अलीगढ़ में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कुछ रामभक्तों का सार्वजनिक सम्मान किया जाएगा जिसमें श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में अलीगढ़ जनपद से शहीद स्व भगवान सिंह को भी मरणोपरांत श्री रामभक्त सम्मान दिया जायेगा जिसे उनकी वृद्ध मां स्वयं ग्रहण करेगी। श्री रामजन्म भूमि आंदोलन में संघर्ष करने वाले सैकड़ों वीरों में से सांकेतिक रूप से कुल 10 रामभक्तों का सम्मानित किया जाएगा।श्री रामजन्मभूमि मंदिर उत्सव समिति के संयोजक श्री गौरव शर्मा ने बताया कि अलीगढ़ के लिए श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा का ऐतिहासिक महत्व और अधिक इसलिए भी है कि श्री रामजन्मभूमि आंदोलन के सूत्रधार स्व0 अशोक जी सिंघल व श्री रामजन्मभूमि मंदिर के लिए अपनी सत्ता का बलिदान करने वाले उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याणसिंह, दोनों महापुरुष अलीगढ के ही थे। इस शोभायात्रा में इन दोनों महापुरुष के बड़े चित्रों को श्रद्धापूर्वक निकाल कर उन्हें अलीगढ़ महानगर के हिंदू समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि अलीगढ़ के एक और महान व्यक्तित्व का श्री रामजन्मभूमि आंदोलन में अप्रतिम योगदान रहा वह थे महान संगीतकार स्व श्री रवीन्द्र जैन इस शोभायात्रा में उनको भी हार्दिक पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जैन समाज की इस शोभायात्रा में महत्वपूर्ण सहभागिता रहने वाली है।समिति के व्यवस्था प्रमुख अरुणगुप्ता आचारवालों ने कहा कि इस शोभायात्रा में मुख्य डोले के रूप मेरठ से आ रहे श्री राम लक्ष्मण व जानकी माता के स्वरूप रहेंगे तथा श्री हनुमानजी महाराज के विराट स्वरूप के भी दर्शन होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस शोभायात्रा का शुभारंभ एक वाल्मीकि कन्या के कर – कमलों से होगा।उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में सभी वर्गों व क्षेत्रों के युवाओं की भागेदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे है । उन्होंने आगे बताया कि शोभायात्रा को भव्य बनाने हेतु ग्यारह स्वागत द्वार महानगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से बनाए जा रहे हैं तथा इस दिन शोभायात्रा मार्ग को भगवाधवाज लगाकर भव्यता प्रदान की जायेगी। शोभायात्रा मार्ग सैकड़ों साथनों पर पुष्प वर्षा तथा अनेक स्थानों पर पेयजल आदि प्रदान कर सामाजिक संगठनों द्वारा रामभक्तों का स्वागत किए जाने की भी जानकारी मिल रही है। समद रोड पर श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा महाआरती की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस शोभायात्रा का समापन सेंटर पाइंट पर होगा जहां प्रसादी की व्यवस्था भी की जा रही है। इस आयोजन में अनेक सामाजिक संगठनों के साथ ही सेंटर पाइंट व्यापार मंडल का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। सेंट्रर पाइंट पर बड़ी एल ई डी स्क्रीन लगा कर प्राणप्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
भवदीय