बाबरी मस्जिद को तोड़कर बनाई गई राम मंदिर की निंदा करते OIC
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भड़का OIC
अयोध्या में बीते 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन किया गया. इसको लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी काफी चर्चा थी. हालांकि, राम मंदिर के उद्घाटन पर कई लोगों को मिर्ची लगी है. पाकिस्तान ने पहले ही नाराजगी जाहिर कर दी है. हालांकि, अब इसमें एक नया नाम जुड़ चुका है. इस बार 57 मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने जहर उगला है.ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने अपने आधिकारिक बेवसाइट पर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि हम इस्लामिक धर्म से ताल्लुक रखने वाले बाबरी मस्जिद को तोड़कर बनाई गई राम मंदिर की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर राम मंदिर का निर्माण किया गया है, उस जगह पर पिछले 500 सालों से बाबरी मस्जिद थी. इस पर OIC ने राम मंदिर के उद्घाटन पर गंभीर चिंता जाहिर की है.
पाकिस्तान के बाद OIC का बयान
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी बयानबाजी की थी. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि बाबरी मस्जिद को तोड़कर, जिस जगह पर मंदिर बनाई गई है वो गलत है.