अलीगढ़

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंडल आयुक्त रविन्द्र ने अनिवार्य मतदान के लिए दिलाई शपथ

अच्छी स्वच्छ सरकार ही राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है

अलीगढ़ 25 जनवरी (सूवि)  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय, अलीगढ मण्डल, अलीगढ के सभागार में आयुक्त श्री रविन्द्र की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अनिवार्य मतदान एवं मत गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन अपर आयुक्त (न्यायिक) भगवान शरण द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयुक्त रविन्द्र द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सम्बन्ध में सभी को संबोधित करते हुए मताधिकार की महत्ता के सबंध में बताया गया कि भारत के लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को अपनी साफ, स्वच्छ एवं निष्पक्ष सरकार व उम्मीदवार को चुनने का अधिकार भारत के संविधान में निहित है।

एक अच्छी स्वच्छ सरकार ही राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। इस प्रकार एक-एक मत का प्रयोग राष्ट्र निर्माण में अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसलिए निर्वाचन के दिन प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए, चूँकि हमारा एक-एक वोट बहुमूल्य है, जो प्रत्येक नागरिक को समान अवसर, सुरक्षा, चिकित्सा, शिक्षा इत्यादि सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए एक अच्छी स्वच्छ सरकार एवं एक अच्छा जनप्रतिनिधि का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वंय एवं अन्य लोगों को वोट की महत्वता को ध्यान में रखकर मताधिकार का प्रयोग करने के प्रेरित करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) डा० कंचन सरन व अपर आयुक्त (न्यायिक) भगवान शरण, उपायुक्त खाद्य एवं रसद, डीआईजी स्टाम्प, संयुक्त विकास आयुक्त सहित मण्डल कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!