टेक्नोलॉजी

पिछले साल दिसंबर में भारत में आईक्यू 12 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था

कंपनी 5000 एमएएच की बैटरी, 120 वॉट चार्जर और 16GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0   स्टोरेज दे सकती है. 

ने पिछले साल दिसंबर में भारत में आईक्यू 12 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. चीन में कंपनी ने IQOO 12 सीरीज को लॉन्च किया था. यहां इस सीरीज के तहत iQOO 12 Pro को भी लॉन्च किया गया था. फिलहाल भारतीय मार्किट में IQOO 12 वनप्लस के नए फोन, Oneplus 12 को कड़ी टक्कर दे रहा है. दोनों में एक ही चिपसेट मिलता है. इस बीच ये जानकारी सामने आई है कि कंपनी 2 नए स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकती है. लीक्स की माने तो आईक्यू जल्द  iQOO 12s और  iQOO Z9 को बाजार में उतार सकती है. ये दोनों ही फोन अपने लाइनअप में लोगों के एक नया ऑप्शन प्रदान करेंगे.

iQOO 12s में मिलेगा ये प्रोसेसर 

द टेक आउटलुक की रिपोर्ट में चीन के एक फेमस टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु के हवाले से बताया गया कि IQOO 12s में भी कंपनी वही प्रोसेसर दे सकती है जो आईक्यू ने हाई एन्ड स्मार्टफोन्स में यूज किया है. यानि इसमें भी ग्राहकों को क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप मिल सकती है. हालांकि ये फोन टॉप एंड स्मार्टफोन से अलग होगा और कंपनी कैमरा और दूसरे स्पेक्स में बदलाव कर सकती है.  IQOO Z9 की बात करें तो इसमें कंपनी MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट दे सकती है. ये चिपसेट फिलहाल Redmi K70e स्मार्टफोन में दी गई है जिसका मतलब है कि ये फोन रेडमी के स्मार्टफोन्स से कंपीट करेगा. टिपस्टर के मुताबिक, इस फोन में कंपनी लॉन्ग बैटरी लाइफ दे सकती है. हालांकि नंबर को लेकर उन्होंने कोई जानकारी शेयर नहीं की है. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि आईक्यू एकऔर स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें कंपनी क्वालकॉम की चिप यूज की जाएगी और इसका मॉडल नंबर SM-8635 है. हो सकता है इसमें कंपनी Snapdragon 7+ Gen 3 चिप या 8 जेन प्रोसेसर का इस्तेमाल करे. लीक्स में कहा जा रहा है कि ये फोन  iQOO Neo 9 SE हो सकता है जिसमें कंपनी 5000 एमएएच की बैटरी, 120 वॉट चार्जर और 16GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0   स्टोरेज दे सकती है.

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!