ओजोन सिटी में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ओजोन सिटी स्थित शहीद प्रेरणा स्थल पार्क में समारोह का आयोजन किया
ओजोन सिटी में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवसगणतंत्र दिवस के अवसर पर ओजोन सिटी स्थित शहीद प्रेरणा स्थल पार्क में समारोह का आयोजन किया। सर्वप्रथम ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला, डायरेक्टर सागर मंगला एवं रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों, संरक्षक, सदस्यों और कौशल्य फाउंडेशन के सदस्यों ने भारत के वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें पुष्प चक्र
अर्पित किये तत्पश्चात सभी नवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि उपरांत ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला एवं ओजोन सिटी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक श्री कप्तान सिंह जी और अध्यक्ष श्री हमवीर सिंह जी के द्वारा झंडा फहराया गया और सभी ने राष्ट्रगान गाया। झंडा फहराने के उपरांत ओजोन सिटी के निवासी श्री अमर सिंह राही जी, श्री प्रवेश गौतम जी, श्री हरेंद्र पाल सिंह जी, श्रीमती राखी दीक्षित जी, श्री गिरीश चौहान जी आदि ने राष्ट्रभक्ति के गीत सुनाये और ओजोन सिटी की बालिका मिष्ठी और युक्ति ने देश भक्ति के गानों पर नृत्य किया। इसके उपरांत ओजोन सिटी में रहने बाले पूर्व सैनिक नरेंद्र शर्मा,अनिल जैन और मो. अलीमुद्दीन सिद्दीकी जी को सम्म्मानित किया गया। अंत में सभी को धन्यवाद प्रेषित कर मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी सोसाइटी के अध्यक्ष हमवीर सिंह, उपाध्यक्ष डॉ वी के सिंह , सचिव संजय सिंह, कोषाध्यक्ष मंगल वार्ष्णेय, हरेंद्र पाल , तुषार रस्तोगी, डॉ. पूनम शर्मा, पूर्व सचिव श्री मेघराज सिंह ,सीनियर रेजिडेंट श्रीमती अनीता जोहरी, अमित भारद्वाज, हर्ष चौधरी, के के तिवारी, डूंगर सिंह जी एवं ओजोन सिटी में कार्यरत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौधरी जी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।