अलीगढ़

एडीएम सिटी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

शमशाद मार्केट बैरियर की ऊचॉई कम करने एवं कठपुला पर बैरियर लगाए जाने के दिये निर्देश

राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यमार्ग समेत अन्य सड़कों को रखा जाए अतिक्रमण मुक्तजसरथपुर ट्रॉमा सेंटर का विधिवत संचालन न होने पर स्वास्थ्य विभाग को लिए आड़े हाथ अलीगढ़ अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के उद््देश्य से यातायत, पुलिस, शिक्षा एवं अन्य विभागों के आपसी समन्वय से विशेष कार्यक्रमों एवं जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है, परन्तु इनमें और अधिक कार्य करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग हों या राज्यमार्ग या फिर नगर निगम एरिया सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाए।एडीएम सिटी ने बैठक के दौरान परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शिथिलता एवं निष्क्रियता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित मण्डलीय बैठक में लिए गये निर्णयों पर एक माह में भी संतोषजनक कार्यवाही न किया जाना अधिकारियों की अकर्मणयता को दर्शाता है।

news

#viralnews

#vप्रतिमाह आयोजित होने वाली समीक्षा बैठकों के बावजूद भी विभागों में आपसी समन्वय न होना सीधे तौर पर लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सीधे तौर पर जीवन से जुड़ा मसला है, जिसके प्रति हमें गंभीर और संवेदनशील होना चाहिए। यदि कोई दुर्घटना घटती है तो किसी का भाई, पिता, मॉ, बहन या अन्य कोई सगा-संबंधी सदैव के लिए छोड़कर चला जाता है। इसके बाद उस परिवार को किन-किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, एक संवेदनशील व्यक्ति अच्छे से जानता है।उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन, राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने अवैध कट, दोषपूर्ण सड़कों का निर्माण एवं अतिक्रमण, प्रतिबंधित वाहनों का शहरी क्षेत्र में प्रवेश यह सभी अत्यंत ही चिंता के विषय है, इन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बार-बार निर्देशों के बावजूद जसरथपुर स्थापित ट्रॉमा सेंटर का विधिवत संचालन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने शमशाद मार्केट पर स्थापित बैरियर की ऊचॉई कम करने के साथ ही कठपुला पर बैरियर लगाए जाने के नगर निगम को निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा सड़क पर शेल्टर होम बनाया जाना उचित नहीं है, यदि कोई दुर्घटना होती है तो विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। नगर निगम, थाना गॉधी पार्क एवं एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि कम्पनीबाग चौराहे पर टिर्री वाहनों को सीमित करने के लिए लम्बाई में बैरियर लगा दिया जाए। एफएम टावर चौराहे पर हो रहे सौन्दर्यीकरण कार्य में मूर्ति की स्थापना, विवादित स्लोगन न लिखे के साथ ही निर्देशित किया गया कि यदि सौन्दर्यीकरण से अतिक्रमण न हो तो यह भी ध्यान रखा जाए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पुलिस, एनएचएआई समेत संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!