शिक्षा

इंडियन रेलवे में जल्द ही टेक्निशियन के पदों पर भर्ती होगी

भर्तियां विज्ञापन संख्या 01/2024 के अंतर्गत निकली हैं और 20 जनवरी को नोटिस प्रकाशित किया गया था

सरकारी नौकरियों की जब बात आती है तो इंडियन रेलवे का नाम सबसे ऊपर आता है. आज भी अधिकतर लोग  भारतीय रेलवे के साथ काम करना चाहते हैं. अगर आप भी इसी लिस्ट में आते हैं तो कमर कस लीजिए यहां जल्द ही कई पदों पर वैकेंसी निकलने वाली है. इंडियन रेलवे ने खुद इस बाबत ट्वीट करके खबर शेयर की है. इसमें जानकारी दी गई है कि इंडियन रेलवे में जल्द ही टेक्निशियन के पदों पर भर्ती होगी. इसलिए अगर आप जरूरी योग्यता रखते हों तो आधिकारिक नोटिस का इंतजार करें.

क्या लिखा है ट्वीट में इस बाबत जारी नोटिस में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कहा है कि इंडियन रेलवे ने अभी कुछ दिन पहले ही सेंट्रलाइज्ड इंप्लॉयमेंट नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके तहत असिस्टेंट लोको पायलट पद पर विभिन्न रेलवे जोन्स के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था. ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 01/2024 के अंतर्गत निकली हैं और 20 जनवरी को नोटिस प्रकाशित किया गया था.

अगली भर्ती जल्द

नोटिस में आगे लिखा है कि इसी प्रकार अगले चरण की भर्ती के लिए भी रेलवे जल्द ही नोटिस जारी करेगा. इस बार ये वैकेंसी टेक्निशयन पद के लिए निकाली जाएंगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आरआरबी की वेबसाट्स चेक करते रहें. यहां से उन्हें आगे आने वाले नोटिस, नौकरी, उनकी तारीखों आदि के विषय में सही जानकारी मिल जाएगी.

ट्रांसपेरेंसी की बात भी कही

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आगे कहा कि वे हमेशा भर्तियों में ट्रांसपेरेंसी रखते हैं. उनका प्रयास यही होता है कि सभी कैंडिडेट्स को बराबर मौका मिले और किसी प्रकार की कोई गलती पूरे रिक्रूटमेंट प्रोसेस के दौरान न हो. आगे की जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट्स नोटिस रिलीज होने का इंतजार करें. जल्द ही इस बारे में डिटेल्ड जानकारी वाली सूचना प्रकाशित की जाएगी.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!