व्यापार

विश्व के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति में पिछले कुछ सालों में तेजी से इजाफा

दुनिया के अमीरों और गरीबों के बीच की खाई तेजी से बढ़ी

विश्व के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति में पिछले कुछ सालों में तेजी से इजाफा हुआ है और दुनिया के अमीरों और गरीबों के बीच की खाई तेजी से बढ़ी है. हाल ही में ऑक्सफैम इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि जहां पिछले कुछ समय में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ है, वहीं पांच अरब ऐसे लोग है जो गरीबी रेखा के नीचे फिसल गए हैं. ऐसे में दुनिया में अमीरों और गरीबों के बीच की असमानता तेजी से बढ़ी है.

हर घंटे करोड़ों की कमाई कर रहे दुनिया के शीर्ष अमीर ऑक्सफैम इंटरनेशनल के डाटा के अनुसार साल 2020 से लेकर अब तक दुनिया के पांच सबसे अमीर व्यक्ति यानी एलन मस्क, बर्नार्ड अरनॉल्ट, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन और मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति हर घंटे 14 मिलियन डॉलर यानी 116 करोड़ रुपये तक बढ़ी है. ऐसे में इन सभी अरबपतियों की संपत्ति 869 अरब डॉलर के पार चली गई है.

रोज 8 करोड़ खर्च करने पर 600 साल में भी खत्म नहीं पैसा!

सभी अरबपतियों की संपत्ति के डाटा को एक साथ रखकर इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अगर एलन मस्क 1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ रुपये तक हर दिन भी खर्च करते हैं तो उन्हें अपनी पूरी संपत्ति को खत्म करने में 673 साल लग जाएंगे. वहीं अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को ऐसा करने में 450 साल से भी ज्यादा का वक्त लगेगा. इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अगले कुछ सालों में ही दुनिया को पहला 1000 बिलियन डॉलर की संपत्ति का मालिक मिल जाएगा.

अमीर और गरीबों के बीच बढ़ रही खाई

इस रिपोर्ट में दुनिया के रईसों और गरीबों के बीच बढ़ रही खाई पर मुख्य रूप से चिंता जताते हुए कहा गया है कि सरकार को इस मामले पर कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुनिया भर की सरकारों को प्राइवेट सेक्टर को बेहतर ढंग से रेगुलेट करने की जरूरत है. इससे आने वाले वक्त में गरीबों और अमीरों के बीच की खाई को भरने में मदद मिलेगी.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!