खेल

2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टी20 में पारी का आगाज़ कर रहे थे, लेकिन तब दोनों की धीमी बैटिंग की काफी आलोचना होती थी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम की कलह को खत्म करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को संदेश दिया है. अफरीदी ने पीसीबी को तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान चुनने की सलाह दी है. बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का और शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. शाहिद अफरीदी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “पीसीबी को सभी फॉर्मेट के लिए एक कप्तान रखना होगा और उप-कप्तान रखने की कोई जरूरत नहीं है. इससे उन सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश जाएगा जो प्रभारी हैं.”इसी साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस साल से पहले तक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टी20 में पारी का आगाज़ कर रहे थे, लेकिन तब दोनों की धीमी बैटिंग की काफी आलोचना होती थी. वहीं शाहीन अफरीदी ने कप्तान बनने के बाद रिजवान और सैम अयूब से ओपनिंग करवाई और बाबर को तीन नंबर पर खिलाया. टी20 में ओपनिंग को लेकर शाहिद अफरीदी ने कहा, “मैं फखर ज़मान और सैम अयूब को टी20 में ओपनिंग करते देखना पसंद करूंगा.” बता दें कि फिलहाल फखर जमान चार नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. कई पूर्व क्रिकेटर फखर से पारी का आगाज़ कराने की सलाह दे चुके हैं.

इसके अलावा शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद हफीज और मौजूदा टीम का समर्थन भी किया. उन्होंने कहा, “अगर आपको लगता है कि मोहम्मद हफीज अच्छे हैं तो उन्हें सिर्फ एक सीरीज के आधार पर न आंकें, उन्हें उचित समय दें और यही बात कप्तान पर भी लागू होनी चाहिए, उन्हें तीन साल तक टीम में रहना चाहिए.”अफरीदी ने कहा कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टी20 टीम के खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “टी20 विश्व कप इस साल बहुत कठिन टूर्नामेंट होने वाला है और कुछ बहुत मजबूत टीमें खिताब की तलाश में हैं. मुझे नहीं लगता कि इस फॉर्मेट में टीम में कोई बदलाव करने की जरूरत है.”

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!