WhatsApp डेस्कटॉप वर्जन के लिए चैट लॉक फीचर पर काम कर रहा है
डेस्कटॉप वर्जन को भी कर सकेंगे लॉक
WhatsApp अब एक और नए सिक्योरिटी फीचर पर काम कर रहा है। इस नए फीचर के आने के बाद WhatsApp यूजर्स डेस्कटॉप वर्जन पर भी चैट को लॉक कर सकेंगे। चैट लॉक की सुविधा मोबाइल एप वर्जन पर पहले से ही है। WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि WhatsApp डेस्कटॉप वर्जन के लिए चैट लॉक फीचर पर काम कर रहा है। नए फीचर को बीटा वर्जन पर देखा गया है। यदि आप भी बीटा यूजर हैं तो आप इस फीचर को देख सकते हैं।
WhatsApp वेब के बीटा वर्जन पर चैट लॉक के आइकन को देखा जा सकता है। इसके अलावा नए अपडेट के साथ एक प्राइवेट फोल्डर भी मिलेगा यानी आप अपने किसी स्पेशल या सीक्रेट चैट को उस फोल्डर में रख सकेंगे।
चैट लॉक फीचर का बड़ा फायदा यह होगा कि WhatsApp का वेब वर्जन भी अब एप की तरह सुरक्षित होगा। लैपटॉप किसी के हाथ में जाने के बाद भी वह आपके व्हाट्सएप चैट को एक्सेस नहीं कर पाएगा। कहा जा रहा है कि WhatsApp के वेब वर्जन पर passkey फीचर भी मिलने वाला है। पासकी फीचर की टेस्टिंग मोबाइल एप्स के लिए भी हो रहा है।