बड़ी खबर है। OpenAI ने अब स्वीकार कर लिया है
ChatGPT के यूजर्स की निजी जानकारी जैसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड लीक हुए
यदि आप भी ओपनएआई के चैटटूल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। OpenAI ने अब स्वीकार कर लिया है कि के यूजर्स की निजी जानकारी जैसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड लीक हुए थे। कुछ दिन पहले ही ArsTechnica ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि के यूजर्स का डाटा लीक हुआ है। इस डाटा लीक में के यूजर्स की आईडी, पासवर्ड, यूजरनेम जैसे जानकारी शामिल हैं।OpenAI ने कहा है कि उसकी फ्रॉड और सिक्योरिटी टीम इसकी जांच कर रही है। इस डाटा लीक का बड़ा खतरा यह है कि लीक डाटा की मदद से हैकर्स आपके अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं। ऐसे में आपके लिए बेहतर है कि आप के पासवर्ड को तुरंत बदल दें।
कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ChatGPT के करीब 1,00,000 अकाउंट के निजी जानकारी लीक हो गई है और हैकर्स फोरम डार्क वेब पर डाटा की बिक्री हो रही है।यह डाटा लीक जून 2022 से मई 2023 के बीच हुआ है, हालांकि जिस बग के कारण डाटा लीक हुआ वह नवंबर 2023 तक चैटजीपीटी में मौजूद था। ChatGPT के इस डीटा लीक में भारत के यूजर्स का भी डाटा शामिल है। इसमें करीब 12,632 भारतीय ChatGPT यूजर्स का डाटा शामिल है। जो डाटा लीक हुआ है उसमें ग्लोबल यूजर्स के डाटा शामिल हैं।यदि आपको संदेह है या ऐसे ही चेक करना चाहते हैं कि आपकी ई-मेल आईडी किसी डाटा लीक में शामिल है या नहीं तो haveibeenpwned.com पर विजिट करें। अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर have i been pwned? लिखा होगाा।अब उसके नीचे बने सर्च बार में अपनी जीमेल आईडी डालें और pwned का बटन दबाएं। कुछ सेकेंड में आपके डेस्कटॉप के स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपकी ई-मेल आईडी लीक हुई है