Threads के पास फिलहाल कुल 160 मिलियन यूजर्स हैं
कंबाइन डाउनलोड्स के मामले में Instagram पहले पायदान पर रहा है
मेटा ने पिछले साल Threads एप को लॉन्च किया था। Threads की लॉन्चिंग एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग सोशल साइट X की टक्कर में हुई थी। लॉन्चिंग के पहले पांच दिनों में Threads ने 100 मिलियन डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया था, हालांकि शुरुआती लोकप्रियता के बाद Threads को लोगों ने एक कोने में छोड़ दिया। आज हालत यह है कि लोगों के फोन में Threads एप इंस्टॉल तो है लेकिन बहुत ही कम लोग इसे रेगुलर यूज कर रहे हैं।
अब दिसंबर 2023 में डाउनलोड्स होने वाले एप्स की लिस्ट आई है जिसमें Threads ने बाजी मारी है। केवल दिसंबर 2023 में Threads एप को एपल के एप स्टोर से 12 मिलियन और गूगल प्ले-स्टोर से 16 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। इसकी बदौलत टॉप डाउनलोडिंग एप की लिस्ट में Threads इन एप स्टोर पर क्रमशः चौथे और 8वें नंबर पर था। डाउनलोडिंग के मामले में Threads की ओवरऑल रैंकिंग 6 थी। ऐसे में Threads ने डाउनलोडिंग के मामले में एक्स को पीछे छोड़ दिया है।एक रिपोर्ट के मुताबिक Threads के पास फिलहाल कुल 160 मिलियन यूजर्स हैं। कंबाइन डाउनलोड्स के मामले में Instagram पहले पायदान पर रहा है। दूसरे नंबर पर TikTok, तीसरे पर Facebook और चौथे पर WhatsApp रहा है।