भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।
भारत ने इसमें से 22 टेस्ट जीते हैं, जबकि इंग्लिश टीम को 15 मैचों में जीत मिली
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया की नजर सीरीज में वापसी करने पर होगी। इंग्लैंड की टीम ने पहला टेस्ट 28 रन से अपने नाम किया था। बेन स्टोक्स की टीम ने भारत को उन्हें की चाल में फंसा लिया था। स्पिन ट्रैक पर भारतीय बल्लेबाज चौथी पारी में लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहे थे। अब भारतीय टीम विशाखापत्तनम में जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी। हालांकि, रोहित एंड कंपनी को इस मैच में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खलेगी।रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, विराट कोहली और मोहम्मद शमी पहले से टीम के साथ नहीं हैं। ऐसे में युवा दम पर टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि सरफराज खान और रजत पाटीदार में से किसे इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिलता है। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने गुरुवार को ही प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी। टीम में दो बदलाव किए गए हैं। मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन और चोटिल जैक लीच की जगह शोएब बशीर खेलते दिखेंगे।भारत और इंग्लैंड के बीच रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक टेस्ट में 132 मैचों में आमने-सामने आ चुकी हैं। टीम इंडिया ने इसमें से 31 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम को 51 मुकाबलों में जीत मिली है। 50 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 65 टेस्ट खेले गए हैं। भारत ने इसमें से 22 टेस्ट जीते हैं, जबकि इंग्लिश टीम को 15 मैचों में जीत मिली है। 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।