घरेलू शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी के दम पर निवेशकों की खूब कमाई हो रही
सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा का उछाल आ चुका है
घरेलू शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी के दम पर निवेशकों की खूब कमाई हो रही है. सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा का उछाल आ चुका है और इसके साथ निफ्टी भी अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंचता दिख रहा है. बैंक निफ्टी से लेकर आईटी इंडेक्स में जबरदस्त तेजी है और बैंक निफ्टी 46800 के लेवल पर आ चुका है और 600 अंकों से ज्यादा उछल चुका है. सेंसेक्स के सभी तीस शेयर हरे निशान में हैं और निफ्टी के 50 में से 48 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सुबह 11.30 बजे शेयर बाजार का हाल इस समय पर सेंसेक्स में 1132.74 अंकों या 1.58 फीसदी की जबरदस्त उछाल देखी जा रही है और ये 72,778 के लेवल पर आ चुका है. आज इंट्राडे में 72,791 का हाई देखा गया है. एनएसई का निफ्टी 345.80 अंक या 1.59 फीसदी की शानदार बढ़त के बाद 22,043 के लेवल पर गया था और 22,048.85 का हाई बना चुका है.
शेयर बाजार ने ओपनिंग मिनटों में दिखाया उछाल
शेयर बाजार खुलते ही ओपनिंग मिनटों में ही बीएसई का सेंसेक्स 72,209 पर आ गया यानी इसने 72 हजार का लेवल पार कर लिया है. निफ्टी ने 21873 का लेवल पार कर लिया है. बैंक निफ्टी 427.25 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 46,615 के लेवल पर पहुंच गया है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स आज 332.27 अंक या 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 71,977 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 115.30 अंक या 0.53 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 21,812.75 पर खुला है और ये 21800 के पार निकल गया है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के शेयरों में 30 में से केवल मारुति का शेयर गिरावट के लाल निशान में है और बाकी 29 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. टॉप गेनर्स में पावरग्रिड 2.99 फीसदी और इंफोसिस 2.03 फीसदी चढ़ा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.85 फीसदी ऊपर है और टीसीएस 1.73 फीसदी की तेजी बनी हुई है. आईसीआईसीआई बैंक 1.74 फीसदी और टाटा स्टील 1.67 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के शेयरों की तस्वीर देखें तो इसके 50 में से 45 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 5 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 50 में से जो पांच शेयर गिरावट पर हैं, उनमें आयशर मोटर्स 2 फीसदी और मारुति का शेयर 0.88 फीसदी टूटा है. एचडीएफसी लाइफ 0.44 फीसदी फिसला है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में अडानी पोर्ट्स 5.21 फीसदी उछला है, बीपीसीएल 4.15 फीसदी और पावरग्रिड 2.86 फीसदी उछाल पर है. हीरो मोटोकॉर्प 2.67 फीसदी और इंफोसिस 2.24 फीसदी बढ़कर मजबूत पोजीशन में देखा जा रहा है.
बैंक निफ्टी में जोरदार उछाल
बैंक निफ्टी में मौजूद सभी 12 शेयर आज उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और इनमें भी खास तौर पर पीएसयू बैंक स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है. बैंक निफ्टी का टॉप गेनर पीएनबी है जो करीब 5 फीसदी उछला है. आईसीआईसीआई बैंक 1.9 फीसदी और बंधन बैंक 1.4 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और फेडरल बैंक भी चढ़े हैं.
रुपये की कैसी रही शुरुआत
रुपया शुरुआती कारोबार में 11 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.87 पर दिखाई दे रहा था.