राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी
कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर पूर्णानंद पुरी जी महाराज,समाजसेवी डा संजय भार्गव,भाजपा नेता मानव महाजन व पार्षद हरीश सैनी,डा राकेश सक्सेना व विनय अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर व माल्यार्पण कर हुआ
राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की छात्रों द्वारा व्रज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कृष्णांजलि मंच पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर पूर्णानंद पुरी जी महाराज,समाजसेवी डा संजय भार्गव,भाजपा नेता मानव महाजन व पार्षद हरीश सैनी,डा राकेश सक्सेना व विनय अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर व माल्यार्पण कर हुआ।सर्वप्रथम दीक्षा डांस क्लासेस की बहनों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति हुई।किड्स प्लैनेट पब्लिक स्कूल सूतमील के बच्चों द्वारा मेरे घर राम आए हैं,मैं भारत की बेटी हूं,पुलगांव अटैक नाटक,चंदा ने पूछ तारों से गीत की प्रस्तुती की गई ।मुस्कान सिलाई सेंटर जलालपुर की बहनों द्वारा केसरी के लाल हनुमान जी की प्रस्तुति की गई।रजनी डांस क्लासेस की बहनों द्वारा एेसा देश है मेरा, देश रंगीला व जलवा जलवा देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा धार्मिक,देशभक्ति,सांस्कृतिक गीतों की अनेकों प्रस्तुतियों की है।
मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय भार्गव ने छात्राओं व महिलाओं को भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद की घोषणा की। महामंडलेश्वर पूर्णानंद पुरी जी महाराज व डॉ संजय भार्गव द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक गौरव अग्रवाल ने सभी अतिथियों को शॉल उड़ा व प्रभु श्री राम की तस्वीर देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मनीष ठाकुर व रामकुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर चेतराम सत्संगी, हेमंत गर्ग,लोकेश वासने,अटल कुमार वार्ष्णेय, जितेंद्र सिंह,दीक्षा ठाकुर,रजनी रानी अध्यक्ष,अंकित राजपूत,कुलदीप सैनी,चर्चित वार्ष्णेय,बॉबी अग्रवाल आदि अतिथि मौजूद रहे।