उत्तरप्रदेश
योगी सरकार का 8वां बजट पेश, अखिलेश यादव बोले- बजट कुछ काम का…
वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास के साथ ही रोजगार पर सरकार के द्वारा खर्च किए जा रहे पैसों का भी व्यौरा दिया
उत्तर प्रदेश में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने जो बजट यूपी विधानसभा में पेश किया है उसका आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है, जिसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य में खर्च का व्यौरा पेश किया. वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास के साथ ही रोजगार पर सरकार के द्वारा खर्च किए जा रहे पैसों का भी व्यौरा दिया. हम आपको उनके बजट की 15 बड़ी बातें बता रहे हैं.
मेट्रो, सोलर सिटी और गरीबों को आवास देने पर जोर
- अयोध्या और वाराणसी शहर को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है.
- दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना में 914 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- कानपुर मेट्रो रेल परियोजना पर 395 करोड़ रूपए खर्च होंगे.
- आगरा मेट्रो रेल परियोजना में पर 346 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- महाकुंभ मेला 2025 के लिए 2500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 56 लाख से अधिक लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर मिलेंगे.
- वाराणसी में नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी के लिए 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- बुंदेलखंड को नोएडा और ग्रेटर नोएडा तरह विकसित करने के लिए बीडा का गठन हुआ है. जिसके तह औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने की योजना है.
- राज्य में डिफेंस कॉरीडोर के लिए 6 नोड्स में से 3 नोड्स का आवंटन हो चुका है.
- लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर एयरो सिटी विकसित की जाएगी.
- दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ में एयरो सिटी बनाने का एलान किया गया है.
- गरीबी रेखा से ऊपर के 30 लाख छात्रों को निःशुल्क यूनिफार्म देने के लिए 168 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- वृद्धावस्था पेंशन के लिए 7377 करोड़ रुपए खर्च करने का एलान किया गया है.
- गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 2,057 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.



