उत्तरप्रदेश

सीएम योगी ‘वृहद रोजगार मेला’ में शामिल हुए और उन्होंने युवाओं को प्रमाणपत्र वितरण किया

सीएम योगी ने कहा कि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने के साथ उन्हें तकनीक और प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय में रविवार को पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ‘वृहद रोजगार मेला’ में शामिल हुए और उन्होंने युवाओं को प्रमाणपत्र वितरण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने के साथ उन्हें तकनीक और प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही उन्हें विदेशी भाषा में कुशल बनाए. जिससे जब वो बाहर रोजगार और नौकरी के लिए जाएं, तो उन्हें भटकना नहीं पड़े.सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रोजगार की अनेक संभावनाएं हैं. यहां के युवाओं में पोटेंशियल बहुत हैं, इन्हें ट्रेंड करने की जरूरत है. रोजगार के लिए युवाओं की विदेशों में बहुत डिमांड है. हमें उसे ध्यान में रखकर उनके तकनीक और कौशल विकास के साथ विदेशी भाषा में भी ट्रेंड करना होगा. यूपी नए भारत का उत्तर प्रदेश है. हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. हम वर्ल्ड क्लास आईटीआई बनाने जा रहे हैं. दुनिया के अंदर बहुत से कुशल युवाओं की जरूरत है. यही वजह है कि उन्होंने कौशल विकास पर बल दिया.सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि इजराइल की टीम आई तो 1200  लोगों का चयन करने लेकिन 5 हजार युवाओं का चयन करके गए. डेढ़ लाख महीना, रहने और खाने की व्यवस्था दी है. उसके घर में ही नहीं पूरे गांव और प्रदेश में खुशहाली आएगी. घर आने वाला 1 लाख करोड़ मार्केट में लगने लगा तो 1 लाख करोड़ तो यही हो गया. जर्मनी नर्सिंग के ट्रेंड युवा मांग रहा है, हमें काउंसिलिंग सेल बना कर युवाओं को मोटिवेट करना होगा.  जर्मनी जाएंगे तो वहां की भाषा भी आनी चाहिए. इसके लिए कोर्स के साथ भाषा भी सिखाई जाए, मध्य पूर्व एशिया समेत अन्य जगहों पर डिमांड है.

पीएम या सीएम इन्टर्नशिप योजना से जुड़ें- सीएम योग   सीएम योगी ने कहा कि इजराइल जैसे देश और युवाओं को ले जाना चाहते हैं. क्योंकि उन्हें यहां के युवाओं में पोटेंशियल दिख रहा है. इसके लिए युवाओं को तकनीक के साथ कौशल में भी आगे बढ़ना होगा. अवसरों का लाभ लेना होगा. इंस्टिट्यूशन और सरकार से भी कह रखा है कि कौशल विकास के केंद्र और ट्रेंड तैयार करें. जिससे ट्रेनिंग के साथ जोड़ने के बाद वे सीधे रोजगार से जुड़ सके. पीएम या सीएम इन्टर्नशिप योजना से जुड़ें. जिससे आधा खर्चा सरकार और आधा कॉलेज दें. परिवार कितना पैसा पढ़ाई पर खर्च कर पाएगा, उनके और भी खर्चे और बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी होगी.

 एक्सपोर्ट के लिए भी तैयार होना होगा- सीएम योगी मुख्यमंत्री ने कहा कि 96 लाख यूनिट हमारे पास है, बस हमें बस युवाओं को ट्रेंड करने के साथ उन्हें रोजगार से जोड़ना होगा. एक्सपोर्ट के लिए भी तैयार होना होगा. कुछ युवाओं को कारपेंटर का अच्छा काम मिल चुका है. कारीगर, हॉस्पिटल में काम करने वाले और अन्य युवाओं के प्रशिक्षण की योजना शुरू हुई है. पीएम विश्वकर्मा योजना के साथ प्रशिक्षण भी देते हैं. हम उन्हें 5 लाख रुपये लोन भी देते हैं. अब 7 लाख रुपये करने जा रहे हैं. सरकार उन्हें पैसे उपलब्ध कराकर उसे रोजगार से जोड़ रही है. ताकि वो शो रूम तैयार कर अच्छी कमाई कर युवाओं को रोजगार से जोड़ सकता है. ब्याज मुक्त लोन अभियान को हम बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने जा रहे हैं.

रोजगार पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं- सीएम योगी सीएम ने कहा ऐसे पाठ्यक्रम के साथ युवाओं को जोड़ें जो उन्हें दुनिया के अंदर डिमांड के साथ जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराएं. जितने भी युवा आए हैं उनका रजिस्ट्रेशन किया जाए. जिन युवाओं के साथ बाहर जाने में दिक्कत है, उन्हें यूपी में काम दें. इंड्रस्टी के साथ जोड़ें और ये ध्यान रखें कि उनका शोषण न हो. इसके साथ ही उनके रहने की व्यवस्था और सुरक्षा का माहौल भी बने. सरकार की पॉलिसी में इसके लिए इंसेंटिव भी उपलब्ध है. इजरायल, रशिया और मॉरीशस भी ट्रेंड युवाओं की डिमांड कर रहा है. जो लोग रोजगार पाए हैं, उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ. जो भी युवा आएं हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन भी कराएं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!