शिक्षा

नीट सुपर स्पेशियलिटी काउंसलिंग के स्पेशल राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज, 05 फरवरी से शुरू

उम्मीदवारों ने नीट एसएस 2023 परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे काउंसलिंग के स्पेशल राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट सुपर स्पेशियलिटी काउंसलिंग के स्पेशल राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज, 05 फरवरी से शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने नीट एसएस 2023 परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे काउंसलिंग के स्पेशल राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। संबंधित एवं योग्य उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर 06 फरवरी तक काउंसलिंग के स्पेशल राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।नीट एसएस काउंसलिंग 2023 के लिए आवेदन शुल्क 5,000 रुपये है जो वापसी योग्य नहीं है। आवेदन शुल्क के साथ, उम्मीदवारों को नीट एसएस काउंसलिंग के स्पेशल राउंड की पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 2 लाख रुपये की वापसी योग्य सुरक्षा जमा शुल्क जमा करना होगा।

NEET SS Counselling 2023: स्पेशल राउंड का शेड्यूल

कार्यक्रम तिथि
पंजीकरण
भुगतान
5 फरवरी 2024 से 6 फरवरी 2024 (शाम 7 बजे तक)
6 फरवरी 2024 की रात 11:55 बजे तक भुगतान
च्वाइस फिलिंग
लॉकिंग
5 फरवरी 2024 से 7 फरवरी 2024 (रात 8 बजे तक)
चॉइस लॉकिंग सुविधा 6 फरवरी 2024 को रात 8 बजे से 7 फरवरी 2024 को सुबह 8 बजे तक
सीट आवंटन की प्रक्रिया 7 फरवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक
परिणाम 9 फरवरी 2024
आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना 10 फरवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक

नीट एसएस कट-ऑफ को किया गया था शून्य

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट एसएस कट-ऑफ को शून्य कर दिया था, जिसके बाद एमसीसी ने नीट एसएस उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग के स्पेशल राउंड की घोषणा की। इस फैसले के बाद परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र पात्र हो गए।

नीट एसएस काउंसलिंग 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • NEET SS टैब पर क्लिक करें और फिर नए पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • पंजीकरण और सुरक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंट आउट ले लें।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!