कमिश्नर,डीएम व इस योजना से सम्बद्ध अन्य विभागों के उच्च अधिकारियों की जाँच
उत्तर प्रदेश स्थित बदायूं में एक महिला से पीएम आवास योजना के अंतर्गत कथित तौर पर रिश्वत मांगने के मामले में जांच की मांग की
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश स्थित बदायूं में एक महिला से पीएम आवास योजना के अंतर्गत कथित तौर पर रिश्वत मांगने के मामले में जांच की मांग की है. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि अदालत को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
शल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- ये है जनता के लिए लायी गयी भाजपा की योजनाओं का सच, जहाँ घर बनाने के लिए घूस देने की बात भोलीभाली महिला माइक पर कह रही है और दिखावटी भाजपाई जन प्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक सब हँस रहे हैं. अब तक तो इस गोरखधंधे में शामिल लोगों के घरों पर बुलडोज़र चल जाना चाहिए था. कमिश्नर, डीएम व इस योजना से सम्बद्ध अन्य विभागों के उच्च अधिकारियों की जाँच तक नहीं हुई है , जबकि तत्काल निलंबन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये घटना भी तो वीडियो में दर्ज है, चंडीगढ़ मेयर चुनाव की धांधली की तरह, इस घटना का भी वीडियो सबूत की तरह मानते हुए न्यायालय इसका स्वत: संज्ञान ले और कठोर दंडात्मक कार्रवाई करे.