उत्तरप्रदेश

सप्ताह की शुरुआत जहां बरसात से हुई तो वहीं खिली-खिली धूप निकली, जिससे लोगों को राहत मिली

9 और 10 फरवरी तक मौसम के शुष्क रहने की ही संभावना जताई गई है. 

उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, सप्ताह की शुरुआत जहां बरसात से हुई तो वहीं मंगलवार को खिली-खिली धूप निकली, जिससे लोगों को राहत मिली. हालांकि सुबह के समय कहीं-कही काफी घना कोहरा देखने को मिला लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, कोहरा साफ हुआ और सूर्य देवता ने दर्शन दिए. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज बुधवार (7 फरवरी) को मौसम शुष्क ही रहेगा. हालांकि अगले हफ्ते फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक़ बुधवार को प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम के साफ रहने की संभावना हैं. बारिश के बाद निकली धूप की वजह से अब दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है. पिछले 24 घटों में गोरखपुर और आगरा मंडल के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली तो वहीं वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर और बांदा मंडलों में सोमवार को तापमान सामान्य से काफी कम रहा. प्रदेश में 9 और 10 फरवरी तक मौसम के शुष्क रहने की ही संभावना जताई गई है.

अगले हफ़्ते फिर होगी बारिश
यूपी में अगले कुछ दिन सुबह और शाम को हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है, हालांकि अगले पाँच दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है. वहीं अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. इस बीच उत्तरी पाकिस्तान और उसे सटे जम्मू संभाग व पंजाब के आसपास ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसका असर यूपी में भी देखने को मिलेगा. 12 फ़रवरी के बाद प्रदेश में एक बार फिर बारिश होने की संभावना बनी हुई है. राज्य में अधिकतम तापमान 24 डिग्री से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. पिछले चौबीस घटों में सबसे अधिक तापमान बाँदा और चुर्क में दर्ज किया गया जहां अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री रहा. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुज़फ़्फ़रनगर में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 7.5, मुरादाबाद में 8.8, आगरा में 9.2 और राजधानी लखनऊ व कानपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!