पीएम किसान मानधन योजना में 18 से 40 आयुवर्ग के किसान करें आवेदन
अलीगढ़ – जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल ने बताया है कि पीएम किसान मानधन के अन्तर्गत जिले में 9687 कृषकों ने अपना पंजीकरण कराया है जिसमें 1371 महिला एवं 8316 पुरुष हैं। पीएम किसान मानधन एक ऐसी योजना है जो छोटे किसानों को मासिक पेंशन प्रदान करती है। जिसमें 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह यानी 36000 रुपये वार्षिक पेंशन का भुगतान किया जाता है। इस योजना में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के किसान नामांकन कर सकते है। इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक का किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। उम्र के हिसाब से किसानों को 55 रुपये से लेकर 200 रुपये की किस्त हर महीने 60 वर्ष की उम्र तक भरनी होती है। जब किसान की 60 वर्ष की उम्र पूरी हो जाती है तो किस्त बंद हो जाती है और हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन दी जाती है।
ऐसे करें पंजीकरण :
श्री जायसवाल ने बताया है कि योजना में पंजीकरण के लिए सबसे पहले नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर वार्षिक आय, अपनी जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज बैंक खाते की छायाप्रति एवं आधार कार्ड लेकर जाएं। आवेदन के उपरान्त पंजीकरण नम्बर को अपने आधार कार्ड से लिंक करें। इसके बाद आपको पेंशन नंबर और पेंशन कार्ड मिल जाएगा। योजना के बारे में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 1800-267-6888 पर भी की जा सकती है। इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर भी ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।