बनभूलपुरा में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद,प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश
प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिये गये नारे "सबका साथ-सबका विकास" का खुलेआम कत्लेआम
नैनीताल जिला प्रशासन ने बताया कि बनभूलपुरा में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं है. प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश दिया है.सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपूरा इलाके में नगर निगम ने पहले मदरसा और मस्जिद ढहाया फिर महिलाओ पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज किया, जो भाजपा सरकार की गंदी सोच को दर्शाती है. भाजपा सरकार खुद अपने दामन में झांककर देखे कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिये गये नारे “सबका साथ-सबका विकास” का खुलेआम कत्लेआम कर रहें हैं. आखिर धीरे-धीरे भाजपा की नफरती सोंच की झलक दिखने ही लगी है. उत्तराखंड सरकार के इस कुकृत्य की घोर निंदा करता हूँ. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हल्द्वानी पर बोले हल्द्वानी हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “किसी को भी अपने हाथ में कानून लेना का अधिकार नहीं है चाहे धार्मिक स्थिति हो या कोई और कारण हो. उत्तराखंड में उत्तराखंड की सरकार सक्षम है, अगर कोई कानून हाथ में लेगा तो उससे निपटने की तैयारी भी सरकार ने कर ली है.”यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा पर कहा कि यह वाकई चिंताजनक है. उत्तराखंड सरकार और पुलिस प्रशासन उपद्रवियों से निपटेगा. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.वन्दना सिंह (डीएम,नैनीताल) ने कहा, “आप वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिस बल किसी को उकसा और मार नहीं रहा है या किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है.” हल्द्वानी की घटना के बाद प्रदेश भर की पुलिस अलर्ट मोड पर है. देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों के कप्तान अलर्ट हैं. सभी थाना कोतवालों को संवेदनशील इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. देहरादून SSP ने भी शहर भर में पुलिस का मूवमेंट बढ़ा दिया है संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस नेनजर बनाए रखी है.हल्द्वानी के वनभूलपुरा मामले में हुई आगजनी और पथराव की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता हरीश रावत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के हालात से हम सभी चिंतित हैं. हल्द्वानी का इतिहास प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का रहा है.