फाइनल आंसर-की और रिजल्ट दोनों ही कल यानी 12 फरवरी के दिन रिलीज हो सकते हैं.
जेईई मेन परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड रिलीज होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
जेईई मेन परीक्षा 2024 जनवरी सेशन में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल यानी 12 फरवरी 2024 दिन सोमवार को जेईई मेन परीक्षा 2024 के नतीजे रिलीज कर देगी. कल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
फाइनल आंसर-की भी होगी जारी
बता दें कि जेईई मेन के नतीजों के साथ ही फाइनल आंसर-की भी रिलीज की जाएगी. अभी केवल प्रोविजनल आंसर-की रिलीज हुई है जिस पर कैंडिडेट्स से आपत्ति मांगी गई थी. इसके बाद उन ऑब्जेक्शंस पर विचार करके फाइनल आंसर-की रिलीज होगी. फाइनल आंसर-की और नतीजे एक साथ जारी किए जा सकते हैं. इस प्रकार फाइनल आंसर-की और रिजल्ट दोनों ही कल यानी 12 फरवरी के दिन रिलीज हो सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- जेईई मेन परीक्षा 2024 का स्कोरकार्ड रिलीज होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeemain.nta.ac.in पर.
- यहां आपको JEE Main 2024 Result नाम की टैब दिखेगी (ऐसा तब होगा जब नतीजे जारी हो जाएंगे). इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपना जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ वगैरह डालनी होगी. ऐसा करके आप लॉगिन कर सकते हैं.
- डिटेल सबमिट करने के बाद आप अपने नतीजे देख सकेंगे. यहां से आपना स्कोरकार्ड चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.
- इस बारे में कोई भी अपडेट या जानकारी पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
अगला सेशन होगा अप्रैल में
वे कैंडिडेट्स जो सेशन वन के अपने नतीजों से खुश नहीं हैं, वे सेशन टू के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेशन टू अप्रैल महीने में आयोजित किया जाएगा जिसकी पक्की तारीख अभी नहीं आयी है. पहले आवेदन किया हुआ है तो इस बार आपको सिर्फ एग्जामिनेशन फीस भरनी होगी.