अलीगढ़
अलहिदाह कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा “बाल स्वास्थ्य एवं शिक्षा” विषय पर सेमिनार का सफल आयोजन किया गया।
अलीगढ़ रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
अलहिदा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने “बाल स्वास्थ्य एवं शिक्षा” विषय पर एक सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया। उक्त सेमिनार में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सैयद अली अमीर थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट फरहत उस्मानी साहब ने की। सम्मानित अतिथि डॉ. सुल्तानुल हक साहब, डॉ. मसूद अहमद साहब, लियाकत अली साहब, इमरान खान साहब, इदरीस साहब, डॉ. मुजीब साहब, इरफान अंसारी साहब, नाजिम इलाही साहब, कुवर नसीम शाहिद साहब, डॉ. नौशाद साहब थे।
अलहिदा कॉलेज के चेयरमैन डॉ. कुँवर आसिफ
ने अतिथियों का स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन डॉ.मोहम्मद वसी बेग ने किया। विभिन्न पृष्ठभूमि और उम्र के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डॉ. मोहम्मद वसी बेग को शैक्षणिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए अलीगढ़ रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है