क्राइम

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 117 पर दर्दनाक हादसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया.

उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 117 पर दर्दनाक हादसा हुआ है. यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस में पीछे से आकर कार टकरा गई.बस से कार के टकराने के बाद कार और बस में आग लग गई.अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने से कार में बैठे चार लोगों की जलकर मौत हो गई है. कार और बस दोनों जल गई.फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे की टीम बचाव और राहत में लगी हुई है.SSP शैलेश कुमार पांडे ने कहा, ‘.आज सुबह एक बस और कार की आपस में टक्कर हो गई. जांच में बताया जा रहा है कि बस का टायर फटा और उसका संतुलन बिगड़ गया और पीछे से आ रही कार उससे टकरा गई. दोनों वाहनों में आग लग गई.बस में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल गए और कार में सवार 5 लोग झुलस गए.मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया. सीएम योगी के दफ्तर के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया – सीएम योगी ने जनपद मथुरा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है सीएम ने ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!