पैर में ढेर सारी नीले रंग की नसें दिख रही है तो यह गंभीर बीमारी के शुरुआती संकेत
व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बढ़ता है तो वैरिकोज नसें दिख सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी के पैर पर काफी ज्यादा नीली नसें दिखती है तो यह गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. नीली नस गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्या के संकेत हो सकती हैं. आइए जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव का तरीकाकई लोगों की स्किन काफी ज्यादा पतली होती है जिसके कारण आराम से नस दिखने लगते हैं. वहीं कई ऐसे हैं जो हाथों पर नस दिखें इसके लिए डाइट और एक्सरसाइज फॉलो करते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें बिना कुछ किए उनके ढेर सारे नसे दिखते हैं. यह नसें हार्ट, चेस्ट, पैर और बैक मसल्स पर भी हो सकते हैं. अगर किसी के पैर में ढेर सारी नीले रंग की नसें दिख रही है तो यह गंभीर बीमारी के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. नीली नसों को ‘वैरिकोज वेन्स’ कहा जाता है. आइए जानें क्या होता है वैरिकोज वेन्स?वैरिकोज वेन्स हाथ, पैर, एड़ी, टखने और पंजे के ऊपर दिखाई देते हैं. देखने में यह सूजी और मुड़ी हुई नसें होती हैं. जो देखने में नीले या बैगनी रंग के दिखाई देते हैं. यह उभरी हुई सी दिखती है. इन नसों के आसपास स्पाइडर वेन्स होते हैं. नसें अक्सर रेड और बैंगनी रंग की होती है जो देखने में पतली और बेहद बारीक होती हैं. जब स्पाइडर वेन्स, वैरिकोज वेन्स को चारों से घेर लेती है तो उनमें दर्द और खुजली होने लगती है. वैरिकोज की नसें लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. लेकिन कुछ मामलों में यह समस्या बेहद गंभीर हो सकती है.
वैरिकोज नसें दिखने के कई कारण हो सकते हैं? जब किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बढ़ता है तो वैरिकोज नसें दिख सकते हैं. बीपी बढ़ने के कारण नसों में दबाव और प्रेशर बढ़ने लगता है. हार्मोन का बैलेंस बिगड़ने के कारण भी पैरों पर नीली नसें दिखाई देने लगती है. उम्र बढ़ने के कारण भी नीली नसें पैरों पर दिखाई देती है. अगर आपको वजन काफी ज्यादा है और आप लंबे समय से एक ही जगह खड़े हैं. तो इस स्थिति में पैरों पर नसें दिखाई देने लगती है.