ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर जनपद हाथरस में की गई समीक्षा
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्ताव का होगा शिलान्यास
अलीगढ़/हाथरस : संयुक्त आयोग उद्योग अलीगढ़ मंडल वीरेंद्र कुमार द्वारा जनपद हाथरस में 19 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी की समीक्षा की गई। उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तर पर 19 फरवरी 2024 को मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश स्तर पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रत्येक जिले जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। ऐसे निवेशक जिनके द्वारा 10 करोड़ अथवा इससे कम का निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित किया गया है, उनको जनपद स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। 10 करोड़ से अधिक धनराशि के निवेश प्रस्ताव से जुड़े निवेशकों को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद हाथरस में कार्यक्रम सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज के सभागार में कराया जाएगा। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 953 लाख के 83 निवेश प्रस्ताव द्वारा ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी में प्रतिभाग किया जाएगा।निवेश प्रस्ताव के साथ साथ संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा विभाग में संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना एवं विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग हाथरस अखिलेश कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग सुधीर गर्ग उपस्थित रहे।