टेक्नोलॉजी

दुनियाभर के कई देशों में हर साल 14 फरवरी का दिन वेलनटाइन्स डे के रूप में मनाया जाता है

लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले कपल्स का वेलनटाइन्स डे पर सबसे बड़ा सहारा व्हाट्सऐप बनता है.

दुनियाभर के कई देशों में हर साल 14 फरवरी का दिन वेलनटाइन्स डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन प्यार करने वाले प्रेमी और प्रेमिका को समर्पित होता है. इस दिन को दुनियाभर के कपल्स साथ मिलकर सेलीब्रेट करते हैं, कोई कपल किसी रेस्ट्रां में डिनर करने जाता है, तो कोई कपल किसी क्लब में डांस करके इस दिन को मनाते हैं. हालांकि, दुनिया में बहुत सारे प्रेमी जोड़ें ऐसे भी हैं, जो काफी दूर रहते हैं, और इस मौके पर भी एक साथ नहीं रह पाते. ऐसे लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले कपल्स का वेलनटाइन्स डे पर सबसे बड़ा सहारा व्हाट्सऐप बनता है.

दूर रहने वाले कपल्स कैसे मनाए वेलनटाइन्स-डे?  दरअसल, व्हाट्सऐप या व्हाट्सऐप जैसे अन्य सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए दूर रहने वाले कपल्स भी अपने-आप को पास महसूस कर पाते हैं. इन मैसेंजिंग ऐप्स में टेक्स्ट मैसेज, वीडियो कॉल, वॉयस मैसेज, वेलनटाइन स्टिकर्स, वेलनटाइन जीफ जैसे बहुत सारी ऐसी चीजें होती है, जिससे कपल्स के मन में दूर रहने का दुख कुछ कम जरूर हो जाता है. किसी भी रिश्ते में बातचीत काफी महत्वपूर्ण होती है, और यह बातचीत खासतौर पर लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले रिश्ते में काफी जरूरी हो जाती है. ऐसे में दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग ऐप यानी व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को बहुत सारे ऐसे फीचर्स मुहैया कराता है, जिसके जरिए वेलनटाइन्स-डे के दिन भी दूर रहने वाले कपल्स में काफी मिठास भरा जा सकता है.

व्हाट्सऐप देता है कई ऑप्शन्स

आप व्हाट्सऐप के जरिए अपने पार्टनर को बता सकते हैं कि आप उनसे दूर रहने के बाद भी उनके लिए कैसा महसूस करते हैं. इसके लिए व्हाट्सऐप आपकी मदद कर सकती है. यहां तक कि अगर आपके टाइमज़ोन्स अलग हैं, आपको बात करने में दिक्कत हो रही है, या इंटरनेशनल कॉलिंग काफी महंगी है, फिर भी आप व्हाट्सऐप के जरिए बिल्कुल मुफ्त में टेक्स्ट मैसेज और वॉयस मैसेज के जरिए अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं.आप जोक्स लिखकर उसका स्टिकर्स बना सकते हैं, और अपने पार्टनर को भेजकर उन्हें मुस्कराने का मौका दे सकता है. व्हाट्सऐप अपने आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूज़र्स को स्टिकर बनाने और डाउनलोड करने की सुविधा देता है.अगर आपके शब्द और जोक्स काफी ना हो तो आप किसी भी बड़े और लंबे लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी व्हाट्सऐप के जरिए बिल्कुल मुफ्त में वीडियो कॉल कर सकते हैं, और साथ मिलकर वेलनटाइन्स डे मना सकते हैं.इसके अलावा आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर वीडियो कॉल के जरिए केक काट सकते हैं, और दूसरे को देखकर डांस कर सकते हैं, अपनी-अपनी पसंदीदा मूमेंट्स का स्क्रीनशॉट लेकर उसे स्टार कर सकते हैं, और इस तरह से आप दूर रहने के बावजूद अपने वेलनटाइन-डे को बेहतर बना सकते हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!