अलीगढ़

बांके बिहारी के भजनों पर झूमें भक्त

वार्ष्णेय पहल ने कृष्णांजलि में आयोजित की एक शाम बांके बिहारी के नाम

अलीगढ़ कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी 2024 में वार्ष्णेय पहल रजि.संगठन द्वारा एक शाम बांके बिहारी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें भजन गायक एल एस तोमर ने भजनों की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की उसके बाद बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भजन गायिका दिल्ली से आई नीतू तोमर ने सरस्वती बंदना की और एक से बड़कर बांके बिहारी भजनों को गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।इसके बाद बुलंदशहर के आए भजन गायक ओम सागर ने बांके बिहारी सब कृपा तुम्हारी , मुझे वृंदावन बुला लो , कजरारे तेरे मोटे मोटे नैना जैसे भजन सुनकर खूब तालियां बटोरी । आज ही के दिन 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीरों को याद कर श्रद्धांजलि भी दी गई

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा और प्रदर्शनी ठेकेदार कन्हैया लाल वार्ष्णेय,विद्युत ठेकेदार सोम गुप्ता, और राजीव वार्ष्णेय खन्ना सॉफ्टी ने दीप प्रज्जलन कर किया। कार्यक्रम में संगठन प्रभारी   विष्णु कुमार बंटी,अध्यक्ष अमित गुप्ता कोनार्क, महामंत्री गौरव काका, कोषाध्यक्ष अमित छोटू , अतुल राजाजी,जितेंद्र टी.डी,राहुल क्लासिक,गौरव सम्राट,अर्जुन वार्ष्णेय,कौशल बजाज,नवीन गुप्ता,सहित सैकड़ों भक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!