स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर अलीगढ़ महोत्सव t20 टूर्नामेंट का आज पांचवा मैच
क्रिकेट अकादमी की तरफ से आशीष गौतम को एक विकेट मिला इस तरह एमके एलिगेरियन यह मैच 9 विकेट से जीत गई।
अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर अलीगढ़ महोत्सव t20 टूर्नामेंट का आज पांचवा मैच एमके अलीगेरियन और बाला क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें बाला क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए बाला क्रिकेट अकादमी ने 124 रनों का लक्ष्य खड़ा किया जिसमें सर्वाधिक आशीष गौतम ने 48 रन की पारी खेली एमके अलीगेरियन की तरफ से मयंक कुमार ने चार फैजान इलाही और शिवम कुमार ने 2/2 लोकेंद्र तोमर और शिवम सिंह ने एक-एक विकेट लिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एमके अलीगेरियन की टीम ने मात्र 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया जिसमें हर्ष यादव ने 60 रन की नाबाद पारी खेली और आर्यन नायक ने 42 रन की नाबाद पारी खेली बाला क्रिकेट अकादमी की तरफ से आशीष गौतम को एक विकेट मिला इस तरह एमके एलिगेरियन यह मैच 9 विकेट से जीत गई।
दूसरा मैच राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी और क्रिकेट 360 के बीच खेला गया क्रिकेट 360 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया इस तरह पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्रिकेट 360 की टीम ने 205 रनों का लक्ष्य खड़ा किया जिसमें सर्वाधिक हिमेश कृष्णा ने 106 रन की पारी खेली कृष्णा सारस्वत ने 48 रन नाबाद बनाए और चिराग शर्मा ने 37 रनों का योगदान दिया राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी की तरफ से रजत यादव और विभांशु कुमार को एक-एक विकेट मिला जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी की टीम मात्र 97 रनों पर धराशाही हो गई जिसमें माधव वशिष्ठ ने 38 रन की पारी खेली क्रिकेट 360 की तरफ से कुशवाहा को तीन माधव को तीन माज़ शेरवानी मुज्तबा और कृष्णा सारस्वत को एक विकेट मिला इस तरह क्रिकेट 360 यह मैच 107 रनों से जीत गई इस मौके पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी अब्दुल वहाब टूर्नामेंट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह फकीरा सलाहकार फसाहत अली आदि मौजूद रहे।