अलीगढ़

कार्यक्रम का आज अलीगढ़ महोत्सव में कृष्णांजलि मंच पर भव्य आयोजन किया गया

गायक प्रतिभा आयुष सक्सेना के गीत तुझे सूरज कहूं या चंदा ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया

एस०पी०जी०सी० संगीत स्कूल के तत्वावधान में कशिश ‘2024’ “शाइनिंग स्टार आॅफ अलीगढ़” कार्यक्रम का आज अलीगढ़ महोत्सव में कृष्णांजलि मंच पर भव्य आयोजन किया गया, जहाँ अनेकों प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया।इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राजीव अग्रवाल अनु (सचिव, धर्म समाज सोसायटी), डॉ मुकुल वार्ष्णेय अध्यक्ष जीडी पब्लिक जीडी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, श्री सुरेश गोविल, श्री जॉनी फास्टर ने माँ   की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  डा० धीरेन्द़ सिंह, शेखर शर्मा, जय सक्सेना, जितेन्द़ नागपाल, ई० चंद्रभूषण शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।सर्वप्रथम अलीगढ़ सेलिब्रिटी गायक प्रतिभा आयुष सक्सेना के गीत तुझे सूरज कहूं या चंदा ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया नवोदित प्रतिभा गौरांशी राठी, ग्रंथ राठी तथा ज्योति सैनी द्वारा गाए भजन “हम कथा सुनाते राम सकल गुणगान की” मनमोहक समूहगान ने उपस्थित जन समूह को भाव विभोर कर दिया।  ने  गीत गाकर  अपनी मनभावन प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। ग्रंथ राठी के गीत आने से उसके आए बहार   जैस्मिन के गीत जब छाए मेरा जादू   केशव गौतम, कशिश अंसारी,  यश चौहान गौरांशी राठी  प्रशान्त ज्योति सैनी,  तुआहा, वैभव शर्मा ,आदित्य शर्मा, वंशिका प्रजापति, हिमानी चौधरी वाणी चौधरी आदि की प्रस्तुतियों को बेहद सराहा गया।
एस०पी०जी०सी० म्यूजिक स्कूल के बच्चों का उत्कृष्ट एवं अद्भुत प्रदर्शन रहा।
कार्यक्रम आयोजक शरद गुप्ता ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संगीत व कला के क्षेत्र से जुड़े कलाकारों डॉक्टर अंशु सक्सेना, आस्था शर्मा, किरण प्रवीर सक्सेना, ज्योति नागपाल, निक्की अग्रवाल, मौ० ज़ाबिर, मौ० शकील, रूही सक्सेना, मौ० सिराज शेख़, डॉक्टर पूनम सारस्वत, एंकर ज़ुहम रूबा,  को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एंकर जैस्मिन ने किया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!