अलीगढ़

मा0 मंत्री श्री संदीप सिंह ने मण्डलीय पशु आरोग्य मेले का किया शुभारंभ

मेले में 7979 पशुओं को दिए गये विभिन्न प्रकार के लाभ .मोदी-योगी सरकार ने पशुपालकों को दी आर्थिक ताकत

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश सरकार में मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने नरौना 12 नम्बर पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल स्तरीय पशु आरोग्य मेला व गोष्ठी का परंपरागत रूप से फीता काटकरगौ-पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने पशु आरोग्य मेले को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस प्रकार के पशु आरोग्य मेलों को आयोजित करने के पीछे सरकार की मंशा स्पष्ट है कि किसानों एवं पशुपालकों के हित में संचालित योजनाओं से आपको अवगत कराया जाए जिससे आप उनका अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर सकेंं।

देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में पशुपालकों की महती भूमिका है। सरकार द्वारा पशुओं के बेहतर ईलाज की सुविधा आधुनिक तकनीक एवं कुशल चिकित्कों के माध्यम से निःशुल्क मुहैया कराई जा रही है। सामान्य किसानों के समान ही पशुपालकों के भी केसीसी बनाए जा रहे हैं और अब तक जिले में लगभग 3000 पशुपालकों को इसका लाभ दिया जा चुकमा0 मंत्री जी ने कहा कि निराश्रित गौवंश किसानों के मध्य हमेशा से ज्वतंत मुद्धा रहा है। अब आवश्यकता है कि हम सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें। निराश्रित गौवंश हमारे ही द्वारा छोड़ा जाता हैइसके प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनें। जिले में 139 गौआश्रय स्थलों के माध्यम से 37000 से अधिक निराश्रित गौवंशां को संरक्षित किया गया है। सरकार गौ-आश्रय स्थलों की क्षमता वृद्धि एवं नवीन आश्रय स्थलों के निर्माण से शत-प्रतिशत निराश्रित गौवंश का संरक्षित करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि वह गौवंश सहभागिता योजना के तहत निःशुल्क गाय लेकर अपनी आय में वृद्धि करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार ने पशुपालकों को आर्थिक ताकत दी है। पशुपालन किसान भाइयों की आय बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। पूरे देश में आरोग्य मेलों में पशुपालकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। वहीं रोगी पशुओं का बेहतर उपचार भी किया जा रहा है। पशुपालकों को सरकार की सुविधाओं का लाभ लेना चाहिए।

अपर निदेशक पशुपालन डा0 योगेन्द्र सिंह पवार ने पशुपालकों को मोबाइल वैटनरी यूनिटबहुउद््देशीय सचल चिकित्सा वाहनदुग्ध मिशनसेक्स सोर्टिड सीमन से उत्पन्न होने वाले मादा बच्चोंकिसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन घटक) कुक्कुट विकास नीतिटोल फ्री नं0 1962, नेशनल लाइव स्टॉक मिशन अन्तर्गत बकरी एवं भेड़ फार्म स्थापनासूकर पालनपशुधन बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश तोमर ने बताया कि मण्डल स्तरीय पशु आरोग्य मेले में 7979 पशुओं का पंजीकरण हुआ है। जिसमें सामान्य चिकित्सा के 870, कृमिनाशक दवापान के 2230, लघुशल्य चिकित्सा के 21, गर्भ परीक्षण के 253, बांझपन चिकित्सा के 1840, क्रत्रिम गर्भाधन के 33, बधियाकरण के 325, टीकाकरण के 595 एवं पशुधन बीमा के 05 पशु शामिल रहे। उन्होंने बताया कि पशु आरोग्य मेले में पशुपालकों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ ही गोष्ठी के माध्यम से भी उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराई गयी है। मण्डल स्तर के साथ ही सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर भी इस प्रकार के पशु आरोग्य मेले आयोजित होंगे। शिविर में पशु चिकित्सापशु शल्य चिकित्सागर्भ परीक्षणटीकाकरणकृमिनाशक दवापानबांझपन चिकित्सा का भी कार्य किया गया।इस अवसर पर मा0 अतिथियों का माल्यापर्णबुके एवं स्मृति चिन्हि देकर स्वागत व सम्मान किया गया। मा0 मंत्री जी ने पशु चिकित्सापशु शल्य चिकित्साटीकाकरण एवं दवाईयां वितरण स्टॉलों का निरीक्षण किया। मेले में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण राज सिंहब्लॉक प्रमुख केहरी सिंहभाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंहजिलाध्यक्ष युवा मोर्चा धर्मवीर सिंहपशु चिकित्साधिकारी डॉ. कप्तान सिंहडा0 विनोद कुमारडा0 वर्षा सिंहडा0 के0के0 रानाडा0 के0एम0 वार्ष्णेयडा0 विकास कुमारडा0 उमर खान समेत अन्य जनप्रतिनिधिचिकित्सक व पशुपालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 नरेश कुमार द्वारा किया गया। 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!