डीएम ने पुलिस भर्ती परीक्षा के तहत विभिन्न परीक्षा केंद्रों एवं रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
अलीगढ़ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रथम दिन शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने श्री महेश्वर गर्ल्स इंटर कॉलेज, चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, शनिवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।
परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स तैनात रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट्स ने भ्रमण कर शान्ति व्यवस्थाओं को बनाए रखा। जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने एसएसपी संजीव सुमन के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। सीएमआई संजय शुक्ला एवं स्टेशन अधीक्षक एम के उपाध्याय से ट्रेन के ठहराव, आवागमन एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी की। इस दौरान एडीएम सिटी एवं महाप्रबंधक जलकल भी उपस्थित रहे।