खेल

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे

105 गेंद में 108 रन बनाये. छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने आये पुजारा ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया.

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे पुजारा ने शनिवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 63वां शतक पूरा किया. दिलचस्प बात यह है कि इस बार पुजारा ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा है. पुजारा लगातार रणजी में रन बना रहे हैं. इस बार उन्होंने चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए सिर्फ 102 गेंदों में ही शतक जड़ दिया है. शनिवार को राजकोट के सानोसारा क्रिकेट ग्राउंड पर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 63वां शतक जड़ा. उन्होंने इस मैच में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंद में 108 रन बनाये. छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने आये पुजारा ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया.

पुजारा ने पिछला टेस्ट मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला था. वह रणजी ट्रॉफी में शानदार लय में चल रहे हैं. उन्होंने झारखंड के खिलाफ पिछले मैच में भी शतक जड़ा था. वह रणजी में दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की बाट जोह रहे हैं. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद से पुजारा का बल्ला आग उगल रहा है. काउंटी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुजारा इस साल रणजी ट्रॉफी में भी धमाल मचा रहे हैं. इस साल पुजारा ने रणजी में 243*, 49, 43, 43, 66, 91, 3, 0, 110, 25 और 108 रन की पारी खेली है. पुजारा की इन पारियों को देखकर यह साफ है कि वह भारतीय टीम में वापसी के हकदार हैं. पिछले मैच से पहले तक उन्होंने 7 मैचों में 673 रन बनाए थे. बता दें कि 36 साल के पुजारा भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 43.61 की औसत से 7195 रन निकले हैं. पुजारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 3 दोहरे शतक, 19 शतक और 35 अर्धशतक हैं. 2010 में डेब्यू करने वाले पुजारा जून 2023 में अपना आखिरी टेस्ट खेले थे.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!