वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण जहां उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई गई
ताजा बर्फबारी और मैदानों में बारिश होने से तापमान में कई डिग्री की गिरावट दर्ज की गई
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण जहां उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई गई है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी ने दस्तक दे दी है. जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी सोमवार (19 फरवरी) को हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, जिसके बाद मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को भारी बारिश, बर्फबारी और आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि होगी, जिसकों लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हिमालय के प्रभावित होने की वजह से ही निचले इलाकों में बारिश और मध्य और ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर में गिरा तापमान, लद्दाख में रेड अलर्ट
जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद उच्च पवर्तीय क्षेत्र में ताजा बर्फबारी और मैदानों में बारिश होने से तापमान में कई डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी से श्रीनगर-लेह राजमार्ग सहित कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों जम्मू कश्मीर में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है.राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले 24 घंटों के लिए अनंतनाग और कुलगाम में हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की है. सुबह से कश्मीर के सभी पहाड़ी और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने लद्दाख में भारी बारिश और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में भी भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है. यहां साल की तीसरी बर्फबारी इस बार होने की संभावना जताई गई है. उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में बारिश की संभावना बन रही है.