अलीगढ़

राजभाषा हिंदी के सम्मान में हिंदी प्रोत्साहन समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम कृष्णांजलि मंच पर कराया गया।

हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।छात्रा अंशिका ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। सन्नो रानी महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने राम धुन नृत्य कर राम मय वातावरण दिया। जनपद अलीगढ़ में केशव सेवा धाम में हिंदी शिक्षा प्राप्त कर रहे असम राज्य क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।


समिति  के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल ने कहा कि हिंदी की उपेक्षा बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी । हम सभी हिंदी में कार्य करें और दूसरों को करने  के लिए  प्रेरित करें और बच्चों को हिंदी अवश्य सिखाएं । प्राकृतिक चिकित्सक ने हिंदी भाषा को स्वास्थ्य के लिए वरदान बताया तथा अपने शरीर को निरोगी रखने के आरोग्य किट की निर्माण विधि भी बताई।


कार्यक्रम संयोजक पवन गांधी ने अतिथियों, साहित्यकारों, अधिकारियों प्रकृति प्रेमियों का शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। हिंदी में उच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को हिंदी शब्दकोश देकर तथा नागरिक सुरक्षा के समस्त स्वयंसेवकों का तिरंगा पताका पहना कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नागरिक सुरक्षा से प्रभारी निरीक्षक सी पी सिंह, ब्रह्मदेव शर्मा नोएडा, अजहान जुबैरी फाइबर्स, विपिन चौहान जीवन आयुर्वेद कचौरा एवं श्री रामवीर सिंह चौधरी (एक्स आर्मी वेलफेयर संघ के प्रदेश अध्यक्ष) आदि रहे। प्रसिद्ध कवि श्री रवीद्र भ्रमर के पुत्र श्री आनंद वर्धन ने सरस्वती वंदना पड़ी
वहीं बाहर से आए साहित्यकारों डॉ सुनील त्रिपाठी निराला भिण्ड मध्यप्रदेश प्रदेश, जयकुमार जय भरतपुर राजस्थान, जसवीर सिंह हलधर देहरादून उत्तराखंड , मोहन मोही  वृंदावन,  वैभव शर्मा नोएडा एवं मानव सिंह राणा सुओम  अलीगढ़ ने अपने गद्य एवं पद्य के माध्यम से हिंदी,देश व समाज की बातें कविताओं रचना के माध्यम से रखीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर योगी संजीव, कुंवर आरिफ अली खान, रजनी रावत, क्रियांश गांधी, अंजलि अग्रवाल, जीव जंतु डॉक्टर अजय, भानु प्रकाश सैनी शकील अहमद, अनिल वार्ष्णेय, हैप्पी राजा, एमसी गुप्ता, गौरव राधे-राधे, संगीता चौधरी, अनिल यादव आदि उपस्थित थे

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!