लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान
पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट पर भी सपा ने उम्मीदवार का एलान कर दिया
लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को पांच और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. सूची में सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट पर भी सपा ने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. वाराणसी लोकसभा सीट से सपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल पर दांव लगाया है. सुरेंद्र सिंह पटेल ने इस सीट पर टिकट मिलने के बाद अखिलेश यादव का आभार जताया है. टिकट मिलने के बाद अब लखनऊ से वाराणसी पहुंचे हैं. इससे पहले सपा ने उन्हें इसी सीट पर अपना प्रभारी बनाया था, जिसके बाद उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी.
इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में कैराना से इकरा हसन, बदायूं से शिवपाल सिंह यादव, बरेली सीट से प्रवीण सिंह ऐरन और हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत उम्मीदवार बनाया है. अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की अब तक तीन लिस्ट जारी की है. इसके साथ ही सपा ने अब तक 31 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.मुजफ्फरनगर के बाद कैराना सीट पर भी सपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इस सीट को लेकर रालोद के साथ सपा का पेंच फंस गया था. बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव दो बार सांसद रह चुके हैं. वह पिछले चुनाव में भाजपा की संघमित्रा मौर्य से हार गए थे. धर्मेंद्र यादव को पहले यहीं से टिकट दिया गया था. लेकिन, उनकी जगह शिवपाल सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है.हालांकि पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है. धर्मेंद्र आजमगढ़ में हुए पिछले लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के तौर पर उतरे थे. हालांकि उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था.