व्यापार

एनएसई निफ्टी ने आज फिर रिकॉर्ड हाई स्तर को छू लिया

एक महीने में 21,000 से 22,000 का लेवल हासिल कर लिया

भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी का सिलसिला जारी है और एनएसई निफ्टी ने आज फिर रिकॉर्ड हाई स्तर को छू लिया है. निफ्टी ने आज 22,248 के लेवल पर ओपनिंग दिखाई है. कमाल की बात ये है कि निफ्टी ने केवल एक महीने में 21,000 से 22,000 का लेवल हासिल कर लिया है. निफ्टी ने 15 जनवरी 2024 को 22 हजार का स्तर पहली बार छुआ था और इससे पहले ये 8 दिसंबर 2023 में पहली बार 21 हजार के लेवल पर आया था. यानी 8 दिसंबर से 15 जनवरी के दौरान हुए 27 ट्रेडिंग सेशन में ही निफ्टी ने 1000 अंकों का बड़ा फासला तय कर लिया था. निफ्टी का 20 हजार से लेकर 22,000 तक का सफर बेहद शानदार रहा है और बाजार की रैली को लेकर निवेशक, ट्रेडर्स सभी उत्साहित हैं.

20 हजार से 22,000 तक का तेजी का सफर

11 सितंबर 2023 को निफ्टी ने पहली बार 20 हजार का स्तर छू लिया था और 15 जनवरी को ये 22,000 पर आ चुका था. यानी केवल 4 महीनों में ही निफ्टी 50 ने 2000 पॉइंट्स का विशाल इजाफा हासिल किया है.

दिसंबर में छुआ था निफ्टी ने 21,000 का लेवल

8 दिसंबर को निफ्टी ने पहली बार 21,000 का ऐतिहासिक स्तर हासिल किया था और इस दिन 105 अंकों के उछाल के सहारे ये 21 हजारी होने में कामयाब हुआ था. इससे पिछले सेशन यानी 7 दिसंबर 2023 को निफ्टी 20,901 पर बंद हुआ था.

22 हजार का लेवल भी पहली बार 15 जनवरी को आया था

निफ्टी 50 ने 15 जनवरी 2024 को 22 हजार का स्तर पहली बार छुआ. एनएसई का निफ्टी इस दिन 158 अंक या 0.72 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 22,053 पर खुला था. 27 ट्रेडिंग सेशन में ही निफ्टी 1000 अंकों का गेन लेकर रिकॉर्ड हाई लेवल 22 हजार पर आ गया था. इस दिन मकर संक्रांति का पर्व भारत में मनाया जा रहा था.

11 सितंबर को निफ्टी ने छुआ 20 हजार का लेवल

निफ्टी ने 11 सितंबर 2023 को पहली बार 20 हजार का लेवल छू लिया था. शेयर बाजार में लगातार जारी रैली के चलते 11 सितंबर को निफ्टी में जैसे ही 180 अंकों की तेजी आई, निफ्टी 50 ने 20,000 के ऐतिहासिक आंकड़े को पार करने में कामयबी हासिल कर ली. वहीं इससे पिछली बात करें तो निफ्टी को 19,000 से 20,000 का आंकड़े छूने में भी कुल 52 ट्रेंडिग सेशन ही लगे थे.

निफ्टी के बारे में जानें

निफ्टी 50 भारतीय शेयर बाजार के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स है. निफ्टी 50 में भारत की 50 सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनियों का वेटेज ऐवरेज रिफ्लेक्ट होता है. निफ्टी 50 इंडेक्स को 22 अप्रैल 1996 को लॉन्च किया गया था और ये निफ्टी के कई स्टॉक इंडाइसेज मे से एक है. निफ्टी 50 इंडेक्स सबसे बड़ा वित्तीय प्रोडक्ट है जो कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, फ्यूचर एंड ऑप्शंस के संयुक्त इंडाइसेज का एक इकोसिस्टम बनाता है. ये निफ्टी 50 इंडेक्स भारतीय इकोनॉमी के 13 सेक्टर्स को कवर करता है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!