9.35 बजे शेयर बाजार लाल निशान सेंसेक्स 23.82 अंक गिरकर 72,599 पर है यानी 72600 के नीचे फिसला
77.15 अंकों या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 21,977 तक नीचे आ गया
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई है और बीएसई का सेंसेक्स हरे निशान में खुला है. निफ्टी भी 22 हजार के ऊपर खुलने में कामयाब रहा है लेकिन बाजार के ओपनिंग मिनटों में ही ये सपाट दायरे में फिसलता दिखा है.बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 54.41 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 72,677 के स्तर पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 26.50 पॉइंट्स की मामूली तेजी के साथ 22,081 के लेवल पर ओपन हुआ है. बाजार खुलने के 20 मिनट बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में नजर आ रहे थे. एनएसई का निफ्टी 22,000 के नीचे फिसल चुका है और 77.15 अंकों या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 21,977 तक नीचे आ गया है. सेंसेक्स 23.82 अंक गिरकर 72,599 पर है यानी 72600 के नीचे फिसल गया है.
बाजार के चढ़ने वाले भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई है और बीएसई का सेंसेक्स हरे निशान में खुला है. निफ्टी भी 22 हजार के ऊपर खुलने में कामयाब रहा है लेकिन बाजार के ओपनिंग मिनटों में ही ये सपाट दायरे में फिसलता दिखा है.
किस स्तर पर खुला शेयर बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 54.41 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 72,677 के स्तर पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 26.50 पॉइंट्स की मामूली तेजी के साथ 22,081 के लेवल पर ओपन हुआ है.
9.35 बजे शेयर बाजार लाल निशान में फिसला
बाजार खुलने के 20 मिनट बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में नजर आ रहे थे. एनएसई का निफ्टी 22,000 के नीचे फिसल चुका है और 77.15 अंकों या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 21,977 तक नीचे आ गया है. सेंसेक्स 23.82 अंक गिरकर 72,599 पर है यानी 72600 के नीचे फिसल गया है.
बाजार के चढ़ने वाले और गिरने वाले शेयरों की तस्वीर
BSE
बीएसई पर 2994 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1557 शेयर उछाल के साथ हैं और 1300 शेयर गिरावट के साथ बने हुए हैं. 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. 117 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 59 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है.
NSE
एनएसई पर 2143 शेयर ट्रेड हो रहे हैं जिसमें से 944 शेयर एडवांसेज यानी बढ़त पर हैं और 1109 शेयर डेक्लाइन यानी गिरावट पर हैं. 90 शेयर बिना किसी चेंज के साथ ट्रेड दिखा रहे हैं. 41 शेयरों पर अपर सर्किट लगा दिख रहा है और लोअर सर्किट में 35 शेयरों का नाम दिख रहा है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
एनएसई निफ्टी के 50 में से 25 शेयर तेजी पर हैं और 25 शेयर गिरावट पर हैं यानी बिल्कुल बराबर का मामला चल रहा है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में आयशर मोटर्स 2.28 फीसदी और एक्सिस बैंक 2.15 फीसदी चढ़े हैं. टेक महिंद्रा 1.56 फीसदी और एचसीएल टेक 1.50 फीसदी ऊपर बने हुए हैं. हिंडाल्को में कल की तेजी आज भी बरकरार है और ये 1.38 फीसदी चढ़ा है.
बैंक निफ्टी 47 हजार के नीचे फिसला
बैंक निफ्टी 47 हजार के नीचे गिर गया है और 70 अंक टूटकर 46,949 के लेवल पर आ गया है. बैंक निफ्टी के 12 में से केवल 4 शेयर ऊपर दिख रहे हैं और 8 शेयरों में गिरावट बनी हुई है.
और गिरने वाले शेयरों की तस्वीर
BSE
बीएसई पर 2994 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1557 शेयर उछाल के साथ हैं और 1300 शेयर गिरावट के साथ बने हुए हैं. 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. 117 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 59 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है.
NSE
एनएसई पर 2143 शेयर ट्रेड हो रहे हैं जिसमें से 944 शेयर एडवांसेज यानी बढ़त पर हैं और 1109 शेयर डेक्लाइन यानी गिरावट पर हैं. 90 शेयर बिना किसी चेंज के साथ ट्रेड दिखा रहे हैं. 41 शेयरों पर अपर सर्किट लगा दिख रहा है और लोअर सर्किट में 35 शेयरों का नाम दिख रहा है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
एनएसई निफ्टी के 50 में से 25 शेयर तेजी पर हैं और 25 शेयर गिरावट पर हैं यानी बिल्कुल बराबर का मामला चल रहा है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में आयशर मोटर्स 2.28 फीसदी और एक्सिस बैंक 2.15 फीसदी चढ़े हैं. टेक महिंद्रा 1.56 फीसदी और एचसीएल टेक 1.50 फीसदी ऊपर बने हुए हैं. हिंडाल्को में कल की तेजी आज भी बरकरार है और ये 1.38 फीसदी चढ़ा है.
बैंक निफ्टी 47 हजार के नीचे फिसला
बैंक निफ्टी 47 हजार के नीचे गिर गया है और 70 अंक टूटकर 46,949 के लेवल पर आ गया है. बैंक निफ्टी के 12 में से केवल 4 शेयर ऊपर दिख रहे हैं और 8 शेयरों में गिरावट बनी हुई है.