जिला मजिस्ट्रेट ने नौरंगीलाल इंटर कॉलेज में स्थापित कंट्रोल रूम एवं परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया
यूपी बोर्ड परीक्षाएं नकलविहीन, शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न होंगीं
अलीगढ़ 22 फरवरी 2024 (सू0वि0) : यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं सकुशल ढ़ंग से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा पूरी तैयारियां की गईं हैं। परीक्षाओं के प्रथम दिन गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 द्वारा नौरंगीलाल इंटर कॉलेज में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम एवं बोर्ड परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। नौ मार्च तक चलने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 151 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। हाईस्कूल में 54570 विद्यार्थी हैं, जिसमें छात्र 31480 व 23070 छात्राएं शामिल हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 51770 परीक्षार्थी बैठेंगे, जिसमें 32747 छात्र व 19004 छात्राएं हैं। पूरे जिले में 1 लाख 6 हजार 340 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
डीएम ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में संचालित गतिविधियों को कंट्रोल रूम में देखा जा सकता है। जिले में शांतिपूर्ण परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए जिले को 21 सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहेंगे। परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की गई है। सभी एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न करने के लिए छः सचल दलों का भी गठन किया गया है।