भीम श्री अलीगढ़ केसरी बने भारत चौधरी अलीगढ़
संजीव राजा श्री अलीगढ़ केसरी की ट्रॉफी अभिषेक मेरठ को मिली
अलीगढ़ – प्रदर्शनी स्पोर्ट्स 2024, के अंतर्गत आयोजित होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता महिला / पुरुष का मुकाबला प्रदर्शनी क्रीड़ा स्थल पर संपन्न हुआ । महिलाओं की 7 वर्ग भार एवं पुरुषों की 10 वर्ग भार में अलीगढ़, गाजियाबाद, मथुरा, नोएडा, दिल्ली सहित पड़ोसी जनपदों से लगभग सौ से अधिक महिला एवं पुरुष पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन आफ इंडिया के नियमानुसार कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे को सीधे और अंकों के आधार पर पटकनी देकर जीत दर्ज की । प्रतियोगिता का शुभारंभ गायत्री मंत्र एवं हनुमान चालीसा के पाठ से हुआ तथा उद्घाटन क्रीड़ा अधिकारी राममिलन एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मज़हर उल कमर द्वारा संयुक्त रूप से पहलवानों से परिचय प्राप्त कर मल-युद्ध शक्ति का प्रतीक हनुमान जी के चित्र पर नारियल फोड़ कर किया गया । विजेताओं में प्रथम को 2000 द्वितीय को 1000 एवं तृतीय स्थान को 500 रुपया नकद धनराशि सहित मैडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया । भीम श्री अलीगढ़ केसरी-2024 को 11 हज़ार एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय संजीव राजा के नाम पर उनके स्मृति में दूसरे चैंपियन को 51 सौ रुपया नकद धनराशि सहित संजीव राजा श्री अलीगढ़ केसरी की ट्रॉफी मैडल प्रदान किया गया । सभी प्रतिभागियों को आने जाने का किराया भी दिया गया ।
पुरस्कार वितरण सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार और मंडलीय ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय माहेशरी द्वारा किया गया । उपस्थित सभी अतिथियों ,कुश्ती के खलीफा ,अलीगढ़ के बाहर से आए वरिष्ठ अतिथि पहलवानों सहित कबडडी के मोहम्मद अली, कराते के मिर्जा वसीम बेग , खोखो के अवधेश सारस्वत, बॉडी बिल्डिंग से मुजाहिद असलम, अवधेश सारस्वत, नवीन कुमार बिट्टू , खलीफा बेलाल, स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर कुश्ती संयोजक भगत सिंह बाबा द्वारा स्वागत किया गया । निर्णायक मंडल में गाज़ियाबाद के सत्यपाल यादव , एएमयू कुश्ती प्रशिक्षक राकेश चौधरी ,एएमयू कुश्ती के पूर्व कप्तान मोहम्मद शोएब, हरजेश , सोबित रहे ।
प्रमुख परिणाम निम्नवत है ।
50 किलो वर्ग भार में मुकुल खैर,आर्यन अलीगढ़ , योगेश अलीगढ़, 57 किलो वर्ग भार में शिवम गाज़ियाबाद ,नसीम अलीगढ़, फरमान अलीगढ़ ,65 किलो वर्ग भार गौरव खैर, यूसुफ बुलंदशहर , सनी नोएडा , 74 किलो वर्ग भार मे सौरभ बुलंदशहर, कपिल यादव नोएडा ,
शहबाज़ अलीगढ़ क्रमशः प्रथम , द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहे ।
महिला पहलवानों में-
सलोनी अलीगढ़, सोनिया अलीगढ़, नीतू अलीगढ़, 60 किलो वर्ग भार में स्वाति यादव गाज़ियाबाद , शास्ति अलीगढ़ , शीला कुमारी मथुरा क्रमशः प्रथम , द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही ।
भीम श्री अलीगढ़ केसरी बने भारत चौधरी अलीगढ़ और संजीव राजा श्री अलीगढ़ केसरी की ट्रॉफी अभिषेक मेरठ ने प्राप्त की ।