राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खैर में वार्षिक युवा महोत्सव का हुआ आयोजन
अलीगढ़ | राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खैर में गुरुवार को वार्षिक युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चंद्रशेखर जी उपस्थित हुए। वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. चंद्रवीर सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कुलपति ने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हमारे पास दुनिया की सबसे ज्यादा युवा शक्ति है। अगर हम उनका समुचित उपयोग करें तो दुनिया में भारत शीर्ष पर पहुंच सकता है। उन्होंने छात्र छात्राओं को यह भरोसा भी दिलाया कि विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं के हित में लगातार रचनात्मक कार्य करता रहेगा। उन्होंने युवा महोत्सव के आयोजन पर महाविद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. चंद्रवीर सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपनी आंख और कान हमेशा खुला रखना चाहिए। कोई भी ज्ञान की बात कहीं से भी मिले उसे तत्काल ग्रहण कर लेना चाहिए। अगर हम अपनी दृष्टि को साफ रखें और सीखने के लिए तैयार रहें तो बेहतर नागरिक बना सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें नृत्य, संगीत, भाषण, वाद विवाद, मेंहदी, रंगोली मुख्य रही।
कार्यक्रम का संयोजन और संचालन जगन्नाथ दुबे ने किया। स्वागत वक्तव्य श्रीमती निधि ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एमपी सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के साथ ही भारी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।