मंदिर की जगह पर दबंग लोगों ने किया कब्जा
अमापुर थाने में कई बार प्रार्थना पत्र भी दे चुका हूं पर थाना इंचार्ज अभी तक कोई भी एक्शन नहीं ले रहे
जनपद कासगंज के तहसील सहावर क़स्बा अमानपुर के ग्राम बीनपुर कलां के निवासी है जहां दो पक्षों ने अपनी जगह को मिलकर मंदिर के नाम किया था प्रथम पक्ष राज कालीचरण पत्र बैजनाथ, राजाराम पुत्र बैजनाथ, रजनीश पुत्र बालकृष्ण और दूसरा पक्ष रविंद्र पुत्र तालेवार सिंह राजेंद्र पुत्र जोगिंदर, पवन पुत्र रविंद्र, गुरुदेव पुत्र सत्यवीर निवासी बीनपुर कलां के हैं अब यही सत्यवीर सिंह दबंग लोगों के साथ मिलकर उसे जगह को बेच रहा है ग्रामीणों का कहना है यह जमीन मंदिर के नाम की गई थी कुछ समय पहले पर आप यह सत्यवीर सिंह इस जमीन को दारु शराब पीकर बेच रहा है और हमने कई बार शासन प्रशासन को प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं उसमें शासन प्रशासन द्वारा कोई भी अभी तक कार्रवाई नहीं प्रकट की गई दबंग लोगों द्वारा कई बार धमकिया भी आ चुकी हैं जान से मारने की प्रार्थी का कहना हैमैंने अमापुर थाने में कई बार प्रार्थना पत्र भी दे चुका हूं पर थाना इंचार्ज अभी तक कोई भी एक्शन नहीं ले रहे हैं ग्रामीणों का कहना है शासन प्रशासन दबंग लोगों का सहयोग कर रहा है कालीचरन का कहना है जो सत्यवीर सिंह है वह महात्मा बनकर सरेआम हम घूम रहा है भगवा रंग के कपड़े पहनकर हमारी भाजपा सरकार को बदनाम कर रहा है बाबा जी कहते हैं ऐसी सरकार तो हमारी जेब में रहती है चौबीस घंटेl ग्रामीणों का कहना है ऐसे पाखंड बाबा को जेल भेजा जाए हम चाचा प्रशासन से यही ग्वाल लग रहे हैं कि इस बाबा को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए जिससे कि जो मंदिर वाली जगह है वह स्वतंत्र होकर हम लोग वहां पर मंदिर करवाने का कार्य करेंगे l