टेक्नोलॉजी

भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान पेश किया

कंपनी ने ये प्लान्स अपने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए लॉन्च किए

भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान पेश किया है. कंपनी ने ये प्लान्स अपने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स की मदद से एयरटेल के यूज़र्स हवाई जहाज में यात्रा करने के दौरान भी एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे. एयरटेल के इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान्स की कीमत 195 रुपये से शुरू होती है. आइए हम आपको इन सभी प्लान्स के बारे में बताते हैं.एयरटेल ने अपने इस प्लान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यूज़र्स एयरटेल के इन इन-फ्लाइट्स रोमिंग प्लान्स के जरिए ज़मीन से हजारों फीट की ऊंचाईयों पर जाने के बाद भी हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे, अपने दोस्तों या प्रियजनों से बात कर पाएंगे और नेटवर्क से जुड़ी कई अन्य एक्टिविटीज़ भी कर पाएंगे. इसके अलावा एयरटेल ने बताया कि एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक अगर 2997 रुपये वाला प्लान, और पोस्टपेड ग्राहक अगर 3999 रुपये या इससे ऊपर वाले प्लान्स का रिचार्ज कराएंगे तो उन्हें ऑटोमैटिकली इन-फ्लाइट्स रोमिंग प्लान्स के सभी फायदे बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मिलेंगे. आइए हम आपको एयरटेल के पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों के लिए जारी किए गए इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान्स के बारे में बताते हैं. आपको बता दें कि एयरटेल ने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहकों के लिए एक-जैसी कीमत और बेनिफिट्स वाले प्लान्स लॉन्च किए हैं.

दोनों ग्राहकों के लिए एयरटेल इन-फ्लाइट प्लान्स

  • पहला प्लान 195 रुपये का है. इस प्लान में 24 घंटे की वैधता के साथ 250MB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, और 100 आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा दी जाएगी.
  • दूसरा प्लान 295 रुपये का है. इस प्लान में 24 घंटे की वैधता के साथ 500MB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, और 100 आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा दी जाएगी.
  • तीसरा प्लान 595 रुपये का है. इस प्लान में 24 घंटे की वैधता के साथ 1GB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, और 100 आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा दी जाएगी.

19 फ्लाइंग एयरलाइंस में मिलेगी बेस्ट कनेक्टिविटी

एयरटेल ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा मुहैया कराने के लिए एरोमोबाइल के साथ पार्टनरशिप की है ताकि वो अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय सेक्टर्स के 19 फ्लाइंग एयरलाइंस में बेस्ट कनेक्टिविटी प्रदान कर सकें. कंपनी ने अपने ग्राहकों की हर समस्या का हर समय समधान करने के लिए 24*7 कॉन्टैक्ट सेंटर की भी व्यवस्था की है. कंपनी ने एक खास व्हाट्सऐप नंबर – 99100-99100 भी जारी किया है, जिसके जरिए ग्राहक कॉल करके रियल टाइम कस्टमर केयर सपोर्ट पा सकेंगे.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!