अलीगढ़

डीएम ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम जतनपुर चिकावटी का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा शुक्रवार को जल जीवन मिशन कार्यक्रम

अलीगढ़ 23 फरवरी 2024 (सू0वि0) : जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा शुक्रवार को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड लोधा के ग्राम जतनपुर चिकावटी में क्रियान्वित की जा रही पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कोल रविशंकरअधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण मो० इमरानसंस्था के अन्य अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने किए जा रहे कार्य को मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से समयबद्धता के साथ अन्तर्विभागीय समन्वय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों को उनके पुराने स्वरूप में लौटाने के बाद ही भुगतान एवं परियोजना हस्तांतरण की कार्यवाही की जाए।

अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि योजनान्तर्गत प्रस्तावित 10.61 किलोमीटर वितरण प्रणाली में एक पम्प हाउसबाउन्ड्रीवालनलकूप और 24-केवी सोलर अधिष्ठापन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही 200 किलोलीटर में 16 मीटर स्टेजिंग की क्षमता का ओवर हैड टैंक का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। हर घर जल योजना में दो ग्राम पंचायतों जतनपुर चिकावटी एवं लेखराजपुर के ग्रामवासियों के 919 के सापेक्ष 865 घरों में स्वच्छ पेयजल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। एजेंसी पीएनसी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि ओवर हैड टैंक के अवशेष कार्य 20 दिन में पूर्ण करा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये गये कि लगाये गये सोलर पैनल की सुरक्षा के उचित प्रबंध किये जायें और अवशेष 54 घरों जल संयोजन को शीघ्र पूर्ण कर जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!