यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस ने नर्सिंग ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे
535 पदों पर भर्ती होगी.यूपीयूएमएस के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस ने नर्सिंग ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 मार्च 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इन पदों का डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं साथ ही नोटिस का लिंक भी दे रहे हैं ताकि आप विस्तार से जो जानकारी चाहें वो पा सकें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 535 पदों पर भर्ती होगी.यूपीयूएमएस के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करे के लिए आपको उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है यहीं से अप्लाई भी कर सकते हैं और डिटेल भी पता कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने बीएससी ऑनर्स (नर्सिंग) या बीएससी नर्सिंग किया हो. बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/ पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही जिन कैंडिडेट्स के पास जीएनएम का डिप्लोमा हो और कम से कम दो साल तक पचास बेड के हॉस्पिटल में काम करने का अनुभव हो, वे भी आवेदन के पात्र हैं. एज लिमिट 18 से 40 साल है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से होगा. सीबीटी एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट अगली स्टेज यानी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाएंगे. सभी चरण पार करने पर चयन अंतिम होगा. कुल 535 वैकेंसी में से 35 वैकेंसी बैकलॉग की हैं.
शुल्क कितना देना होगा
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को जीएसटी मिलाकर 2360 रुपये शुल्क देना होगा. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए भी शुल्क इतना ही है. एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क जीएसटी मिलाकर 1416 रुपये है.
सैलरी कितनी मिलेगी
सेलेक्ट होने पर सैलरी पे मैट्रिक्स 7 के मुताबिक है. इसके अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी.