लाइफस्टाइल

ठंडे पानी ने मौत की कगार पर पहुंचा दिया   

15 सालों में फ्रेंकलिन को लगातार अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़े हैं,

अमेरिकी प्रांत हस्टन के एक मशहूर बॉडी बिल्डर लोगों में फिटनेस के प्रति जागरुकता फैला रहे हैं.  फ्रेंकलिन अरबेइना अपने 15 साल के अनुभवों के आधार पर फिटनेस के दौरान होने वाली गलतियों के प्रति जनता के बीच जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं. इनका नाम फ्रेंकलिन है. फ्रेंकलिन का कहना है कि एक बार वर्कआउट के बाद ठंडा पानी पीने के कारण उनकी जान लगभग जाते जाते बची थी. इसी संबंध में वो लगातार लोगों को चेताते रहते हैं.पिछले 15 सालों में फ्रेंकलिन को लगातार अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़े हैं, इस बीच वो 20 से ज्यादा बार अस्पताल गए हैं. फ्रेंकलिन जब 18 साल के थे, जब वो एकाएक बेहोश हो गए. तब उन्होंने अपनी स्थितियों को समझ कर इसका आकलन किया और इसी के चलते उन्हें हार्ट की सर्जरी की जरूरत महसूस हुई.
 जब मैं ठंडा पानी पी रहा था तब मेरे सीने में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली धड़कन महसूस हुई. मैंने पहले ऐसा कभी एक्सपीरिएंस नहीं किया था. इसके बाद फ्रैंकलिन अचानक बेहोश हो गए.  उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में जेनेटिक टेस्टिंग के बाद पता चला कि जीन में म्यूटेशन हुआ है जो एलाइंड फिब्रिलेशन को इन्ड्यूस कर रहा था. आपको बता दें कि एलाइंड फिब्रिलेशन दरअसल दिल की धड़कन की खास स्थिति को बताता है. फ्रेंकलिन ने जब ठंडा पानी पिया तो पानी पीने की वजह से उनके गले के पीछे की वेगस नर्व के स्टिमुलेट होने पर ये कंडीशन पैदा हो गई. वेगस नर्व दरअसल  ब्रेन से चेस्ट तक फैली हुई होती है और ये आमतौर पर दिल की धड़कन को रेगुलेट करने का काम करती है. फ्रेंकलिन का इलाज कर रहे डॉक्टर के अनुसार ऐसी कंडीशन में आमतौर पर लोगों को थकान , सीने में परेशानी और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. डॉक्टर का कहना है कि वर्कआउट करते समय लोगों को अपने लक्षणों पर खासतौर पर ध्यान देना चाहिए. दूसरी तरफ इस कंडीशन का सामना कर चुके फ्रैंकलिन भी लोगों में इस संबंध में जागरुकता फैला रहे हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!