उत्तरप्रदेश

चुनाव से पहले UP में AIMIM ने Samajwadi Party के लिए अलायंस

सपा प्रमुख Akhilesh Yadav इस पर क्या फैसला करते हैं

लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय का वक्त रह गया है. माना जा रहा है कि अगले 1-2 हफ्ते में निर्वाचन आयोग तारीखों का एलान कर चुनाव की दंदुभी बजा देगा. इन बीच हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन  (AIMIM) ने समाजवादी पार्टी से बड़ी मांग रखी है.AIMIM प्रवक्ता प्रवक्ता मोहम्मद फरहान साहेब ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में पांच सीटों के मांगने का एलान किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर सपा ने यह सीटें नहीं दीं तो हम 25 सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे. फरहान ने यह भी कहा कि इसके बाद अगर मतों का बिखराव होता है तो उसके जिम्मेदार हम नहीं सपा होगी.प्रवक्ता मोहम्मद फरहान साहेब के अनुसार नगीना, आजमगढ़, मुरादाबाद, संभल और आंवला सीटें AIMIM चाहती है. उन्होंने खास बातचीत में कहा कि अगर ये सीटें मिलती हैं तो नगीना से दलित नेता पवन अंबेडकर को उम्मीदवार बनाया जाएगा, जबकि आजमगढ़ सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चुनाव लडेंगे. बाकी तीन सीटों मुरादाबाद – संभल और आंवला पर उम्मीदवार बाद में तय किए जाएंगे.

नगीना और आजमगढ़ पर अलायंस का क्या है प्लान?
बता दें यूपी में फिलहाल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) के तहत अलायंस किया है. अभी तक इसमें यह माना जा रहा है कि सपा के कोटे से आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर, नगीना सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा आजमगढ़ लोकसभा सीट के संदर्भ में माना जा रहा है कि वहां से या तो खुद अखिलेश यादव या यादव परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ सकता है. अब जबकि AIMIM ने सपा को प्रस्ताव दिया है ऐसे में .यह देखना दिलचस्प होगा कि सपा प्रमुख क्या फैसला करते हैं. अलायंस के तहत यूपी में 17 सीटों पर कांग्रेस और 63 पर सपा लड़ेगी.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!