कासगंज

जन औषधि केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष के. पी.सिंह सोलंकी द्वारा किया गया।

जन औषधि केंद्र की स्थापना शासन द्वारा संचालित योजनाओं में से एक प्रमुख योजना

मोहनपुरा। हमारे देश में काफी नागरिक ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे नागरिकों को ज्यादा कीमत पर दवाइयां खरीदना संभव नहीं हो पाता है। इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। जनपद के बी पैक्स मोहनपुरा में बुधवार को जन औषधि केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष के. पी.सिंह सोलंकी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि जन औषधि केंद्र की स्थापना शासन द्वारा संचालित योजनाओं में से एक प्रमुख योजना है। जिसमें आम नागरिक को रियायती दरों पर अंग्रेजी एवं आयुर्वेदिक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ये दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों जितनी प्रभावी होंगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सत्य प्रकाश मिश्र से. नि.प्रधानाचार्य ने कहा कि इस योजना का लाभ प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक विपन्न नागरिकों को मिलेगा।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रत्येंद्र पाल सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक एटा, वी.के.मिश्र ए आर कॉपरेटिव, डॉ प्रणवीर सिंह वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, डॉ बृज विकास सिंह पशुपालन वैज्ञानिक, विनोद कुमार वर्मा शाखा प्रबंधक एटा, डॉ प्रियम प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने खेती से संबंधित जानकारियां दीं एवं खेती में तरह तरह के रसायनों के प्रयोग के बजाय जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित जन समूह ने इस पहल की काफी सराहना की। वहीं ए आर कॉपरेटिव वी.के.मिश्र ने बताया कि आगामी समय में बी पैक्स मोहनपुरा पर मिनी पेट्रोल पंप भी खोला जाएगा, जहां किसानों को डीजल एवं पेट्रोल की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम का संचालन रेवाशंकर ने किया। समिति की अध्यक्षा आभा नंदन सिंह के प्रतिनिधि के रूप में पुत्र आयुष पुंढीर एवं उपाध्यक्ष शरद चंद्र शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। सचिव राकेश कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान संचालक ओमवीर सिंह, भगवान सिंह, अजय सिंह, खचेर सिंह, सोरन सिंह एवं संचालिका दुःखश्री और नेकसी देवी के अलावा जुगल किशोर, कुशलपाल, रघुवेश पाठक, बहोरी सिंह प्रधान, विजय पुंढीर, कमल सिंह, मोनू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय किसान एवं नागरिक मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!