कृषि

इगलास कस्बे में स्थित अनाज व सब्जी मंडी के नीलामी चबूतरे पर आढ़तियों ने लंबे समय से कब्जा

किसान तपती धूप, तेज बारिश में अपनी फसलों को खुले आसमान के नीचे रखने को मजबूर हैं.

अलीगढ़ के तहसील इगलास कस्बे में स्थित अनाज व सब्जी मंडी के नीलामी चबूतरे पर आढ़तियों ने लंबे समय से कब्जा कर रखा है, कई वर्ष पहले यहां किसानों ने इसे लेकर प्रदर्शन किया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. यही कारण है कि लंबे समय से आज तक कोई भी अधिकारी इस नीलामी चबूतरे को आढ़तियों के कब्जे से मुक्त नहीं करा सके.जहां एक ओर  किसानों की फसलों को बारिश और तेज धूप से बचाने के लिए नीलामी चबूतरे का निर्माण कराया था. वहीं, दूसरी ओर आढ़तियों ने नीलामी चबूतरे को दुकान के रूप में तब्दील कर दिया गया. यहां आढ़तियों ने किसानों से गेहूं खरीद कर रख लेते हैं. जिस मकसद से इस नीलामी चबूतरे का निर्माण किया गया वह मकसद इस चबूतरे से कई कोसों दूर नजर आ रहा है. किसानों ने लगाई प्रशासन से न्याय की आस आढ़तियों की मनमानी और जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण किसान तपती धूप, तेज बारिश में अपनी फसलों को खुले आसमान के नीचे रखने को मजबूर हैं. कई बार किसानों की फसले भी खराब हो चुकी है लेकिन व्यापारियों के आगे किसान बौना नजर आता है आढ़तियों ने नीलामी चबूतरे में अपने व्यापार को खूब बढ़ाया जा रहा है लेकिन धूप और बरसात में भी किसान अपनी फसलों को बाहर रखने को मजबूर हैं. किसानो का कहना है कि आढ़तियों की मनमानी की शिकायत कई बार जिला प्रशासन से की गई लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. अब किसान लंबे समय से न्याय पाने का इंतजार कर रहा है.

किसान नेता ने की चबूतरा मुक्त कराने की मांग  किसान यूनियन टिकेट गुट के नेता उमेश कुमार शर्मा के द्वारा आढ़तियों से नीलामी चबूतरा को मुक्त करने की मांग की है, किसान नेता का कहना है 20 वर्षों से चबूतरे पर कब्जा है,कई बार शिकायत की है  लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई उनके द्वारा प्रशासन से मांग की है अगर जल्द ही कार्यवाही करते हुए नीलामी चबूतरा को आड़तियों से खाली नहीं कराया गया तो किसान नेताओं के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा नीलामी चबूतरा किसानों के लिए बनाया गया है लेकिन अब आढ़तियोंके द्वारा इस पर अपना राज जमाया जा चुका है, जो गलत है उपजिलाधिकारी ने कहीं कार्रवाई की बात  पूरे मामले को लेकर उप जिला अधिकारी इगलास महिमा सिंह राजपूत से जब बात की गई तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया मंडी में नीलामी चबूतरे पर कब्जे की अगर कोई भी शिकायत उनके पास आती है तो उनके द्वारा इस नीलामी चबूतरा को कब्जा मुक्त कराया जाएगा. नीलामी चबूतरा किसानों के लिए होता है,अगर कोई गलत तरीके से कब्जा है तो उसे जांच के बाद तत्काल हटाया जाएगा.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!